डीसी मॉडल स्कूल में विश्व नर्स दिवस का आयोजन, विद्यार्थियो की नर्स माताओ का किया सम्मान
डीसी मॉडल स्कूल में विश्व नर्स दिवस का आयोजन, विद्यार्थियो की नर्स माताओ का किया सम्मान
फिरोजपुर, 12 मई, 2022
इंटरनैशनल नर्स दिवस के उपलक्ष्य में डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 21 नर्स माताओ का सम्मान किया गया। स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो की उन माताओ को आमंत्रित किया गया, जोकि नर्सिंग के पेशे से जुड़ी है। प्रिंसिपल सुमन कालरा ने बताया कि नर्स का वाकई समाज में बहुत बड़ा दायित्व है, जोकि समर्पण की भावना के साथ मरीज का उपचार तथा देखरेख करती है। उन्होंने कहा कि यह दिन फ्लोरैंस नाइटगेल की याद में मनाया जाता है, जिनका जन्म 12 मई 1820 को हुआ था। उन्होंने कहा कि इस दिन की शुरूआत 1974 से हुई थी, जिन्होंने मॉर्डन नर्सिंग की स्थापना की थी।
दीप प्रवज्जलन के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में सभी मरीजो के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। स्कूल के बच्चो द्वारा स्वागतम गीत के माध्यम से सभी का वैल्कम किया। अध्यापको ने नर्स माताओ के मध्य विभिन्न फन गेम करवाई और नृत्य प्रस्तुति ने सभी का समां बांधा। कार्यक्रम में डीसीएम ग्रुप की डिप्टी हैड अकैडमिक्स योगिता पूरी विशेष रूप से पहुंची। कार्यक्रम में स्कूल में तैनात नर्स नीलम का भी विशेष सम्मान किया गया। प्रिंसिपल सहित अन्य ने सभी नर्स माताओ का सम्मान करके हौंसला अफजाई की गई। उन्होंने कहा कि डीसीएम द्वारा हर साल नर्स दिवस पर सेवा कार्य में जुटी नर्स का सम्मान होता है।
इस अवसर पर वीपी वरिन्द्र मदान, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी,वीपी आपे्रेशन अनु, एवीपी अकैडमिक्स संजीव सिकरी, एवीपी आप्रेशन हीना अरोड़ा, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर आशिमा, मुस्कान उपस्थित थे।