डीसी मॉडल स्कूल ने अंध विद्यालय और स्लम एरिया में वितरित की खाद्य सामग्री
डीसी मॉडल स्कूल ने अंध विद्यालय और स्लम एरिया में वितरित की खाद्य सामग्री
फिरोजपुर, 23 दिसम्बर, 2024: डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में क्रिसमिस के उपलक्ष्य कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत अंध विद्यालय और स्लम एरिया में जाकर खाद्य सामग्री भेंट की गई। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि स्कूल के स्टॉफ और विद्यार्थियो द्वारा संयुक्त रूप से शहर के मक्खू गेट चौंक पर स्थित अंध विद्यालय में जाकर वहां रहने वाले बच्चो के साथ समय बिताया और उन्हेंं खाने-पीने का सामान भेंट किया। उन्होंने बताया कि उसी तरह स्लम एरिया में जाकर भी वहां बच्चो को की सहायता की और उन्हें सामान भेंट किया।
उन्होंने बताया कि क्रिसमिस के उपलक्ष्य में उनके द्वारा मानवता की भलाई के लिए यह कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान यीशू मसीह ने भी मानवता की भलाई, करूणा, दया भाव का संदेश दिया था। इस अवसर पर एडमिन अधिकारी राजकुमार, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर लिशा, अध्यापिका ममता शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।