डीसीएम ने किया सिक्योरिटी एंड सेफ्टी सामूहिक प्रशिक्षण का आयोजन, सीईओ ने बढ़ाया सुरक्षा स्टॉफ का हौंसला
डीसीएम ने किया सिक्योरिटी एंड सेफ्टी सामूहिक प्रशिक्षण का आयोजन, सीईओ ने बढ़ाया सुरक्षा स्टॉफ का हौंसला
-कोविड-19 के दौरान चट्टान की भांति फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में सेवाए दे रहा डीसीएम का सुरक्षा स्टॉफ-
फिरोजपुर, 27 मई, 2021
कोविड-19 महामारी में गंभीर परिस्थितियो से निपटने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा सिक्योरिटी एंड सेफ्टी सामूहिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें डीसीएम के अंतर्गत आते सभी स्कूलो के सुरक्षा अधिकारियो व कर्मचारियो ने हिस्सा लिया।
डिप्टी डॉयरैक्टर एडमिन मनजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ट्रेनिंग शिविर में समूह के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता मुख्य रूप से पहुंचे। गुप्ता ने कहा कोविड-19 के दौरान पूरे देश में जो कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है, वैसे ही डीसीएम के सिक्योरिटी स्टॉफ द्वारा पहले दिन से बिना रूके अपनी डयूटी को तनदेही से निभाकर फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा स्टॉफ ना सिर्फ सिक्योरिटी के क्षेत्र में अपितु कोरोना के मध्यनजर सेफ्टी का भी पूर्ण रूप से कार्य कर रहा है। हर मुश्किल की घड़ी में डीसीएम का सुरक्षा स्टॉफ चट्टान की भांति अपनी सेवाओ को निभा रहा है।
डॉयरैक्टर नवदीप माथुर ने कहा कि डीसीएम के सिक्योरिटी स्टॉफ की क्विक रिएक्शन टीम का भी गठन किया गया है जोकि संकटकालीन स्थिति में तुरंत एक्शन लेकर कार्य को पूर्ण करते है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी स्टॉफ का समय-समय पर मैडिकल प्रशिक्षण करवाया जाता है और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सभी सावधानियां बरतने के आदेश दिए जाते है। उन्होंने कहा कि डीसीएम के परिसर में आने वाले हर व्यक्ति को सिक्योरिटी गार्ड द्वारा ही कोविड प्रॉटोकोल का बखूबी से पालन करवाया जाता है और जरूरत पडऩे पर उन्हें मॉस्क, सैनिटाइजर की सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है।
इस अवसर पर डिप्टी हैड सिक्योरिटी अश्विनी कुमार, सिक्योरिटी अधिकारी आजाद सिंह, तेजिन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह, इस्लाम, हरजिन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।