Ferozepur News

डीसीएम ग्रुप ने करवाया डिजिटल कंफ्यूलेंस होप-2.0 का आयोजन, तनाव से दूर कर आशा की किरण जगाने का प्रयास

गायन-वादन के अद्वभुत संयोग का देश-विदेश के 12 हजार से ज्यादा लोगो ने उठाया लाभ

डीसीएम ग्रुप ने करवाया डिजिटल कंफ्यूलेंस होप-2.0 का आयोजन, तनाव से दूर कर आशा की किरण जगाने का प्रयास
-गायन-वादन के अद्वभुत संयोग का देश-विदेश के 12 हजार से ज्यादा लोगो ने उठाया लाभ-

डीसीएम ग्रुप ने करवाया डिजिटल कंफ्यूलेंस होप-2.0 का आयोजन, तनाव से दूर कर आशा की किरण जगाने का प्रयास
फिरोजपुर, 14 जून, 2021:
कोविड-19 के कारण बढ़ रहे तनाव को दूर करने तथा विद्यार्थियो, अभिभावको सहित कोरोना योद्धाओ का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा डिजिटल कंफ्यूलेंस होप-2.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का देश-विदेश के करीब 12 हजार लोगो ने यू-टयूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से घर पर सुरक्षित बैठकर देखा।
असिस्टैंट सीईओ किरण शर्मा ने बताया कि सुरमयी संगीत कार्यक्रम में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निर्वाणा, ब्राऊनियन पंच, रॉकर्स, क्रिसैंडो बैंड संगीत अध्यापको ने सभी का मन मोह लिया। सभी द्वारा गायन-वादन के अद्वभुत संयोग से मनोरंजन करने के अलावा तनाव को दूर कर एक जोश भरी ऊर्जा फैलाने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियो ने इस कार्यक्रम के माध्यम से संकट से ना घबराकर प्रगति के मार्ग पर आगे बढऩे की प्रेरणा ली।
कांफ्यूलैंस में डीसीएम के अध्यापको व विद्यार्थियो विजय आन्नद, विशाल, मैथ्यू, नैंसी ब्राऊण, भरत राणा, वीर सिंह, रमेश गांधी, अभिमन्यू, गुरशब्द, शायना ने तू प्यार का सागर है, आने वाला पल, जिंदगी की यही रीत है, ऑल इज वैल, ये मत कहो खुदा से जैसे मधुर वाणी में गीतो का संगीतमय उच्चाकरण अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे।
मयंक फाऊंडेशन के दीपक शर्मा ने कहा कि डीसीएम ग्रुप ने डिजिटल कांफ्यूलैंस का बेहतरीन प्रयास करके सभी में सकरात्मक उम्मीद लाने की पहल के अलावा जोश भरा है। इस तरह का अद्वभुत संगीत का संयोजन वाकई काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियो को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button