डीसीएम ग्रुप के स्कूलो में हर्षोल्लास से मनाया बैसाखी का पर्व
डीसीएम ग्रुप के स्कूलो में हर्षोल्लास से मनाया बैसाखी का पर्व
फिरोजपुर, 12 अप्रैल, 2024
बैसाखी के उपलक्ष्य में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के तत्वाधान में चल रहे सभी स्कूलो में पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चो को बैसाखी के महत्तव के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने बताया कि बच्चो द्वारा शब्द गायन किया। उनके द्वारा पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की गई। बच्चो द्वारा प्रदर्शन भी सजाई गई और लोकनाच पेश किए। इस अवसर पर हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, कोआर्डीनेटर प्रीति सेठी, प्रियंका, सोनिया गुलाटी, सीमा दत्ता, मनजिन्द्र सिंह, एजीएम हीना अरोड़ा, नीरू शर्मा, ऋचा त्यागी सहित अन्य उपस्थित थे।
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि नन्ने-मुन्ने बच्चे जहां पंजाबी वेषभूषा में आए तो वहीं बाजवा आडिटोरियम में दसवी के विद्यार्थियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। उनके द्वारा पंजाबी सभ्याचार की झलक बिखेरी गई। बच्चो को बैसाखी के बारे में जानकारी देने के अलावा पर्व की बधाई भी दी गई। इस अवसर पर सीनियर सैकेंडरी विंग के वाइस प्रिंसिपल मधु चोपड़ा, हैड मिस्ट्रेस अर्चना, अनीत सहित अन्य उपस्थित थे।
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने विद्यार्थियो को बताया कि बैसाखी वाले दिन ही खालसा पंथ की स्थापना हुई थी। उन्होंने बताया कि इस दिन गेहूँ खेतो में पूरी तरह से पककर तैयार खड़ी होती है और किसान की खुशहाली का यह पर्व होता है। स्कूल में बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया और पंजाबी सभ्याचार के गीतो पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। नौवी और दसवी के विद्यार्थियो द्वारा पंजाबी सभ्याचार के पुराने कल्चर की प्रदर्शन लगाई। उनके द्वारा चक्कियां, पुराने पित्तल के बर्तन, पंखिया, पुराने कपड़े, फुल्कारी, कड़ाई के कपड़े आदि की प्रदर्शनी लगाई। बच्चो द्वारा वैस्ट मैटीरियल से सेल्फी कार्नर भी बनाए गए। एलीमैंट्री विंग के विद्यार्थियो द्वारा गिद्दा, भांगड़ा पेश किया गया। इस अवसर पर डा. सैलिन, रेनू, आशिना, धीरज, रश्मि, विक्रम सहित अन्य उपस्थित थे।