डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने एसओपी का पालन कर खोले स्कूल, सोशल डिस्टैंस व विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का रखा उचित ध्यान
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने एसओपी का पालन कर खोले स्कूल, सोशल डिस्टैंस व विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का रखा उचित ध्यान
फिरोजपुर, 19 अक्टूबर, 2020: कोविड-19 के लिए सरकार के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए डीसीएम ग्रुप ने अपने सभी स्कूल े सोमवार को रि-ओपन किए। जिसमें डीसीएम के अंतर्गत आने वाले डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल, डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में स्टैंडर्ड ओप्रेटिंग प्रोटोकोल के मध्यनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा का अहम ध्यान रखा गया।
डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत ङ्क्षसह ढिल्लो ने कहा कि विद्यार्थियों के स्कूल में प्रवेश करने व जाने के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई थी और हर थोड़ी दूरी पर स्टॉफ तैनात करने के अलावा विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई और उन्हें क्लॉस रूम मेंं प्रवेश करने से पहले स्कूल द्वारा निर्मित फुट आप्रेटिंग हैंड वॉश व सैनिटाइजेशन मशीन से सैनिटाइज करवाया गया। ढिल्लों ने कहा कि स्कूल में ना तो मोर्निंग असैंबली की गई और ना ही कोई इंटरवल हुई। सीसीटीवी के माध्यम से हर चीज पर निगाह रखने के अलावा कोरोना से विद्यार्थियों को सुचेत करवाने के लिए साइने बोर्ड भी लगाए गए। डीसीएम के सभी स्कूलो में सफाई का पूरा प्रबंध रखा गया और इससे पहले पूरी बिल्डिंग के सैनिटाइज करवाया गया था। उन्होंने कहा कि स्कूल में आसोलेशन वार्ड स्थापित करने के अलावा डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ की टीम तैनात की गई। एक कक्षा में एक तिहाई बच्च ही बैठाये गए।
सभी क्लॉस रूम में विद्यार्थियों को बैठाने की सुविधा दो मीटर की दूरी पर डैस्क लगाकर बनाई गई ताकि सोशल डिस्टैंस का पालन किया जा सके।
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियों नियती, रोहान गिडयोन, तनवीर सिंह, आलौकिक अरोड़ा ने कहा कि पहले दिन स्कूल में आकर उन्हें काफी अच्छा लगा है और घर पर बैठकर ऑनलाइन एजुकेशन के वक्त भी वह स्कूल के दिनो को याद करते थे। उन्होंने कहा कि आज साक्षात अध्यापको को देखकर और उनसे क्लॉस रूम में शिक्षा हासिल कर उन्होंने अपने ज्ञान में बढ़ौतरी की।
प्रिंसिपल राखी ठाकुर, संगीता निस्तेन्द्रा, रानी पौदार ने कहा कि आगामी समय में कोविड संबंधी सरकार द्वारा दिए निर्देशो का पूरा पालन किया जाएगा और साक्षात कक्षा में शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को ऑनलाइन एजुकेशन भी दी जाएगी ताकि बच्चो की शिक्षा पर कोई नुकसान न हो।
###
Available on Amazon, read reviews before purchasing, click on link
https://www.amazon.in/dp/9388435915/ref=cm_sw_r_wa_apa_i_u4hrFbP07A678