Ferozepur News

डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा तीसरी एम.आर. दास मैमोरियल क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ

प्रथम मैच में डीबीएस डयनमोस ने डीसीएमआई इंसाइटर्स को 43 रन्स से हराया

डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा तीसरी एम.आर. दास मैमोरियल क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ

प्रथम मैच में डीबीएस डयनमोस ने डीसीएमआई इंसाइटर्स को 43 रन्स से हराया

डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा तीसरी एम.आर. दास मैमोरियल क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ

फिरोजपुर, 1.12.2024 : डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित तीसरी एम.आर. दास मैमोरियल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आरम्भ डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य रूप से हुआ जिसमे ग्रुप के सीईओ डा. अनिरुद्ध गुप्ता ने मुख्यातिधि के तौर पर भाग लिया। उनके साथ ही इस अवसर पर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष परमिंदर थिंड, विजय सतीजा, राजेश वर्मा व अन्य प्रमुखजन भी मौजूद थे |

विशेष अतिथियों द्वारा मार्च सरेमोनी के बाद झंडा लहरा कर चैम्पियनशिप का आगाज किया और इसमें हिस्सा लेने वाली टीमो को शुभकामनायें दी | डॉयरेक्टर मनजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि डीसीएम ग्रुप द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अनेको सराहनीय कार्य किए जा रहे है तथा साथ ही खेलों के क्षेत्र में विशेष कदम उठाते हुए समूह द्वारा हर साल क्रिकेट चैम्पियनशिप करवाई जा रही है| उन्होंने कहा कि इस साल के मैच और भी मजेदार होंगे क्यूंकि इस प्रतियोगिता में डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज के एडमिन स्टाफ, टीचिंग स्टाफ व विद्यार्थयों की टीम आपस में खेलेंगी और एम आर दास मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 जीतने का प्रयास करेंगी |

प्रवक्ता विक्रम दित्या शर्मा ने कहा कि इस बार भी हमेशा की तरह क्रिकेट चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली टीमों में काफी उत्साह देखने को कर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिले में खिलाडियों को विश्वस्तरीय खेल सुविधाए देने में डीसीएम ग्रुप द्वारा अहम योगदान अदा किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रिंसिपल याचना चावला , डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, हेड मिस्ट्रेस रितिका सोनी, जीएम कर्नल पियूष बेरी (रिटायर्ड), डीजीएम अनु शर्मा, हिना अरोड़ा, स्पोर्ट्स हेड विनय पंवर, स्पोर्ट्स अधिकारी कमलजीत सिंह, क्रिकेट कोच मुकेश सचदेवा, कुलदीप, एपीआरओ अक्षय गिलहोत्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

ये रहे प्रथम मैच के परिणाम
प्रथम मैच में डीबीएस डयनमोस ने डीसीएमआई इंसाइटर्स को 43 रन्स से हराया |
पहले बल्लेबाजी करते हुए डीबीएस डीबीएस डयनमोस ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 103 रन बनाये जिसमे सुरमीत द्वारा 50 रनों का योगदान दिया गया वहीँ दूसरी पारी में डीसीएमआई इंसाइटर्स सिर्फ 9. 5 ओवर में कुल 60 रन ही बना पाई| इसमें राघव ने 15 रन पर 4 विकेट लिए जिस पर उन्हें मैन ऑफ़ मैच का पुरुस्कार भी मिला |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button