डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में विश्व हैंडलूम दिवस का आयोजन
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में विश्व हैंडलूम दिवस का आयोजन
फिरोजपुर, 7 अगस्त, 2023: विश्व हैंडलूम दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के पिकासो कल्ब के सदस्यो द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओ की एक उल्लेखनीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा चौथी के छात्रो द्वारा विशेष सभा भी आयोजित की गई।
प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि कक्षा दूसरी के विद्यार्थियो को प्रदर्शनी देखने और शिल्प कौशल को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला। पहली कक्षा के विद्यार्थियो को वल्र्ड हैंडलूम दिवस के महत्तव के बारे में प्रकाश डाला गया तथा उन्हें ज्ञानवर्धक वीडियो भी दिखाई। इस अवसर पर रचनात्मक स्पर्श जोड़ते हुए कक्षा दूसरी के विद्यार्थियो को रूमाल पर डॉट पेंटिंग में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
एवीपी एलीमैंट्री अर्चना ने बताया कि हैंडलूम दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को अपने हाथो से विभिन्न तरह की वस्तुए बनाने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि विद्यर्थियो में उनकी प्रतिभा को उजागर करना समय की बड़ी मांग है और उनके स्कूल द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। स्कूल में विभिन्न कल्ब भी गठित किए गए है, जिनके द्वारा इस तरह के दिन मनाकर ज्ञान हासिल किया जाता है।