Ferozepur News
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में 4 जुलाई से आरम्भ होगी डे बोर्डिंग सुविधाए
June 30, 2023
0 96 1 minute read
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में 4 जुलाई से आरम्भ होगी डे बोर्डिंग सुविधाए
फिरोजपुर, 30 जून, 2023
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा 4 जुलाई से डे बोर्डिंग सुविधाएं आरम्भ होने जा रही है, जिसके तहत विद्यार्थियो को अनुभवी अध्यापको द्वारा डाऊटस क्लियर, होमवर्क कोम्पलेशन, रीडिंग हैबिट, हैंड राईटिंग इम्पू्रव, ओलम्पियाड की तैयारियो सहित अन्य अकैडमिक्स तथा अनेको गतिविधियो में परिपक्व बनाया जाएगा। स्कूल प्रशासन द्वारा प्राईमरी व मिडल विंग के विद्यार्थियों की भलाई हेतू स्कूल ऑफ एक्सटेंडेंड लर्निंग कार्यक्रम भी आरम्भ किया गया है।
प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियो को हर क्षेत्र जैसे कि स्पोर्टस, आर्ट एंड क्राफ्ट, कम्पयूटर, आदि सुविधाए भी मुहैया करवाई जाएगी और विद्यार्थियो को स्कूल में घर जैसा माहौल प्रदान किया जाएगा। बच्चो को स्कूल टाइम के बाद उन्हें अकैडमिक्स सहित अन्य गतिविधियो में आगे बढ़ाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा सुविधाए दी जाएगी।
फिरोजपुर, 30 जून, 2023
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा 4 जुलाई से डे बोर्डिंग सुविधाएं आरम्भ होने जा रही है, जिसके तहत विद्यार्थियो को अनुभवी अध्यापको द्वारा डाऊटस क्लियर, होमवर्क कोम्पलेशन, रीडिंग हैबिट, हैंड राईटिंग इम्पू्रव, ओलम्पियाड की तैयारियो सहित अन्य अकैडमिक्स तथा अनेको गतिविधियो में परिपक्व बनाया जाएगा। स्कूल प्रशासन द्वारा प्राईमरी व मिडल विंग के विद्यार्थियों की भलाई हेतू स्कूल ऑफ एक्सटेंडेंड लर्निंग कार्यक्रम भी आरम्भ किया गया है।
प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियो को हर क्षेत्र जैसे कि स्पोर्टस, आर्ट एंड क्राफ्ट, कम्पयूटर, आदि सुविधाए भी मुहैया करवाई जाएगी और विद्यार्थियो को स्कूल में घर जैसा माहौल प्रदान किया जाएगा। बच्चो को स्कूल टाइम के बाद उन्हें अकैडमिक्स सहित अन्य गतिविधियो में आगे बढ़ाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा सुविधाए दी जाएगी।
June 30, 2023
0 96 1 minute read