डीसीएम इंटरनैशनल में रोटरी कल्ब के सहयोग से ब्रैस्ट व सर्वाइकल अवैयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
गुरू गोबिंद सिंह मैडिकल कॉलेजो के माहिरो ने बताए कैंसर के लक्षण, बचाव और कारण
डीसीएम इंटरनैशनल में रोटरी कल्ब के सहयोग से ब्रैस्ट व सर्वाइकल अवैयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
-गुरू गोबिंद सिंह मैडिकल कॉलेजो के माहिरो ने बताए कैंसर के लक्षण, बचाव और कारण
फिरोजपुर, 17 फरवरी, 2023
महिलाओ में बढ़ रहे ब्रैस्ट कैंसर और सर्वाइकल के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में रोटरी कल्ब द्वारा अवैयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री गुरू गोबिंद ङ्क्षसह मैडिकल कॉलेज के माहिर डॉक्टरो डा. निशु धीमान, डा. प्रभजोत कौर, डा. हरप्रीत कौर की टीम द्वारा ब्रैस्ट व सर्वाइकल कैंसर के लक्ष्णो, बचाव तथा कारणो पर विस्तृत जानकारी की। उन्होंने कहा कि महिलाओ को अपने स्वास्थ्य को लेकर हमेशा स्तर्क रहना चाहिए और कोई भी लक्षण दिखने पर विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाओ को स्ट्रैस होने के कारण सर्वाइकल की ज्यादा समस्या देखने में आ रही है। डॉक्टर्स द्वारा उक्त बीमारियो से बचाव के उपाय भी बताए।
प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा रोटरी कल्ब के सदस्यो सहित डॉक्टर्स की टीम का स्वागत किया और उन्हें स्कूल द्वारा समय-समय पर अध्यापको, विद्यार्थियो के स्वास्थ्य को लेकर चलाई जाने वाली मुहिम के बारे में अवगत करवाया।
स्कूल प्रशासन द्वारा डॉक्टर्स और रोटरी सदस्यो को सम्मानित किया गया और आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मधु गुप्ता, वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा, रोटरी कल्ब के प्रधान डा. सुरिन्द्र सिंह कपूर, सचिव राकेश कुमार मनचंदा, असिस्टैंट गवर्नर अजय बजाज, प्रोजैक्ट चैयरमेन पृथ्वी मोंगा सहित उन्य उपस्थित थे।