Ferozepur News
डिस्ट्रिक्ट योगा एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन योगा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का सम्मान
योगा के द्वारा ना सिर्फ हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते है बल्कि आने वाले समय में वो खिलाडी जो योग में निपुण होंगे
डिस्ट्रिक्ट योगा एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन योगा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का सम्मान
फिरोजपुर, जुलाई 7: डिस्ट्रिक्ट योगा एसोसिएशन द्वारा करवाई गई ऑनलाइन योगा प्रतियोगिता के विजेताओं को स्थानीय दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल के राय बहदुर विष्णु भगवान हाल में सम्पन्न हुए विशेष समारोह के दौरान सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम में जीरा एस डी एम रंजीत सिंह विशेष रूप से युवा प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे | इस अवसर पर एस डी एम रंजीत सिंह ने कहा के आज के दौर में जहाँ सारी मानव जाती कोविड संकट से जूझ रही है, ऐसे में आज योगा ही ऐसी उम्मीद की किरण है जिसके द्वारा इस माहमारी से बचा जा सकता है | उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा नियमित रूप से योग करने तथा निरोग रहने का सन्देश दिया |
एसोसिएशन के महासचिव डा. गुरनाम सिंह फरमाह व उपाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया के विद्यार्थियों व युवा वर्ग की योग में रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधान अनिरुद्ध गुप्ता के नेतृत्व में डिस्ट्रिक योग एसोसिएशन फिरोजपुर की तरफ से ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकों को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला |
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को 6 श्रेणियों में विभाजित किया गया था जिसमें 8 साल से कम आयु के बच्चों के लिए अलग श्रेणी, सब जूनियर कैटागिरी में 8 से 10 साल तथा 10 से 12 वर्ष के प्रतियोगी, जूनियर वर्ग में 12 से 14 वर्ष, 14 से 16 वर्ष तथा 16 से 18 वर्ष के 1500 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया और करीब 4०० प्रतिभागिओं द्वारा इस प्रतियोगिता में वीडियो भेजे गए| उन्होंने बताया के हर श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ दस प्रतिभागिओ को डिस्ट्रिक योग एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट योग एसोसिएशन के प्रधान अनिरुद्ध गुप्ता ने युवा प्रतिभागियों का होंसला बढ़ाया तथा संस्था द्वारा भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया | उन्होंने बताया के योगा के द्वारा ना सिर्फ हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते है बल्कि आने वाले समय में वो खिलाडी जो योग में निपुण होंगे, उनके लिए सरकारी नौकरी हासिल करने तथा अच्छे कॉलेजेस में एडमिशन लेने में भी मदद मिलेगी |
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, राकेश कुमार, शक्ति चोपड़ा, अशोक कुमार, ईश्वर शर्मा, कमलजीत सिंह, सरिता, कुलवंत सिंह, मनोज आर्य, देश तुल्ली, दीपक सलूजा, मनमोहन शास्त्री, अमरजीत कौर सहित अन्य उपस्थित थे।
विजेता खिलाडियों के नाम
8 से 10 आयु वर्ग – इशिका (प्रथम ) , यश तथा रुद्राक्षी (द्वितीय) , माधव तथा सौरभ (तृतीय )
10 से 12 आयु वर्ग – रिया (प्रथम ) , निहारिका (द्वितीय) , दिव्यांशी (तृतीय )
12 से 14 आयु वर्ग – प्रदीप कौर (प्रथम ) , गुर्शन सिंह (द्वितीय) , तुलसी (तृतीय )
14 से 16 आयु वर्ग – सोनाली (प्रथम ) , हर्षिता (द्वितीय) , सीमा (तृतीय )
16 से 18 आयु वर्ग – सुनीता (प्रथम ) , नवसंगीत कौर (द्वितीय) , आदित्य ठाकुर (तृतीय )