Ferozepur News

टी.बी प्रोग्राम के लिए पंजाब सरकार ने मुहैया करवाए दो नए स्कूटर:सिविलसर्जन

scooter cmo   फिरोजपुर(रमेश कश्यप)टी.बी प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से जिले में दो स्कूटर मुहैया करवाए है, जिन्हें आज सिविल सर्जन फिरोजपुर डा.वाई.के गुप्ता ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान डा.वाई.के गुप्ता ने बताया कि टी.बी प्रोग्राम को सुचारु ढंग से चलाने के लिए इन व्हीकलों की जरुरत थी और पंजाब सरकार ने जिले की मांग को देखते हुए व्हीकल मुहैया करवा दिए है। इनके प्राप्त होने से टी.बी के मरूजों को घर-घर जाकर दवाई खिलाई जा सकेगी। उन्होंने इसके लिए डायपरैक्टर सेहत सेवाऐं, डा.करनजीत सिंह पंजाब, मिशन डायरैक्टर हुसन लाल एनएचएम व प्रमुख सचिव श्रीमति विनी महाजन एनएचएम पंजाब व स्टेट टी.बी अधिकारी डा.बलवीर सिंह का धन्यावाद किया। इस मौके पर डा.राजेश कुमार भास्कर जिला टी.बी अधिकारी, डा.प्रदीप अग्रवाल सीनियर मैडीकल अधिकारी सिविल अस्पताल, डा.तरुणपाल कौर सोढी एमटीसी, मनिंद्र कौर जिला मास मीडिया अधिकारी, रणजीत सिंह, कमलजीत सिंह, अमरिन्द्र सिंह व मनिंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button