टिकट चेकिंग स्टाफ ने जम्मू तवी एक्सप्रेस में एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल उस यात्री को सौंपकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया
“टिकट चेकिंग स्टाफ ने जम्मू तवी एक्सप्रेस में एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल उस यात्री को सौंपकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया।”
फ़िरोज़पुर, 3-9-2024; ट्रेन संख्या 19224 (जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस) जो जम्मू तवी से गांधीनगर कैपिटल जा रही थी, ट्रेन में टीटीआई श्री कुलदीप सिंह (मुख्यालय फ़िरोज़पुर कैंट) को एक यात्री श्री तुलसी जयपाल ने फिरोजपुर कैंट में बताया कि जालंधर सिटी स्टेशन के समीप उनका मोबाइल गुम हो गया है।
वह यात्री वातानुकूलित कोच बी-4 में सीट संख्या 7 पर जम्मू तवी से पालमपुर तक सफर कर रहे थे। टीटीआई श्री कुलदीप सिंह ने टीटीआई श्री संजय शाह के साथ मिलकर यात्री का मोबाइल फ़ोन खोजने की काफी कोशिश परन्तु मोबाइल फ़ोन नहीं मिला। ट्रेन के बठिंडा पहुँचने पर दोनों टीटीआई ने ट्रेन में एस्कॉर्टिंग कर रहे दो जीआरपी जवान के साथ मिलकर पूरी कोच में खोजबीन की। खोजबीन के दौरान मोबाइल फ़ोन सीट के कॉर्नर में दबा हुआ मिला। मोबाइल फ़ोन पाकर यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की काम के प्रति समर्पण की सराहना की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए दोनों टीटीआई को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील कि वे यात्रा के दौरान अपनी सामान का ध्यान रखें।