टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा एक दिन में सर्वाधिक ₹1,80,140 टिकट चेकिंग द्वारा राजस्व अर्जित की
टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा एक दिन में सर्वाधिक ₹1,80,140 टिकट चेकिंग द्वारा राजस्व अर्जित की
फिरोजपुर, 26.0.2022: पर्व एवं त्योहारों का सीजन चल रहा है और इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण वैध टिकट लेकर यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है I रेलयात्रियों की सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा के मद्देनजर उत्तर रेलवे का फिरोजपुर मंडल द्वारा विशेष टिकट चेकिंग मुहिम चलाई जा रही है।
फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। विशेष टिकट चेकिंग मुहिम के दौरान श्री राम रूप मीना टीटीआई, लुधियाना ने एक दिन में ₹1,80,140 टिकट चेकिंग द्वारा राजस्व अर्जित की जो फिरोजपुर मंडल में एक दिन में टिकट चेकिंग द्वारा व्यक्तिगत राजस्व अर्जित करने के मामले में सर्वाधिक है।
इसके अलावा श्रीमती रमणीक कौर टीटीआई लुधियाना, श्री राजेंद्र सिंह सीआईटी लुधियाना, श्री अमनदीप सेखरी टीटीआई लुधियाना, श्री सोमपाल टीटीआई जालंधर कैंट, श्री अमनदीप सिंह सैनी सीटीआई लुधियाना, श्री के.पी. सिंह सीटीआई जालंधर सिटी तथा श्री नवीन शर्मा टीटीआई जालंधर सिटी के द्वारा भी एक दिन में एक लाख से अधिक राजस्व अर्जित की गई है जो कि सराहनीय है ।
फिरोजपुर मंडल में बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर रोक लगाने तथा यात्रियों की सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा हेतु विशेष टिकट चेकिंग मुहिम चलाई जा रही है। अतः यात्रियों से अपील है कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे।