ज्योति स्टेडीयम फिरोजपुर छावनी में आयोजित भर्ती रैली में 3500 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा
फिरोजपुर में हुई सैना की भर्ती रैली में उम्मीदवारों में दिखा भारी उत्साह
ज्योति स्टेडीयम फिरोजपुर छावनी में आयोजित भर्ती रैली में 3500 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा
नौजवान सैना में भर्ती होने के लिए दलालों एवं ऐजेंटों से बचें:ज.एस सामयाल
फिरोजपुर , 3-10-2015 (रमेश कश्यप): सैना में भर्ती होने के लिए आन लाईन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उम्मीवारों की भर्ती रैली शनिवार को फिरोजपुर छावनी के ज्योति स्टेडीयम में सैना के डिप्टी डायरैक्टर जनरल भर्ती जे.एस सामयाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें में प्रथम दिन फिरोजपुर 3500 से अधिक शामिल हुए उम्मीदवारों में भारी उत्साह देखने को मिला। आज हुई इस रैली में पहुंचे उम्मीदवारों का सैना के अधिकारियों क ओर से फिटनैंस टैस्ट लेने के साथ–साथ उनके कागजातों की जांच की गई। पत्रकारों को जानकारी देते हुए सैना के डिप्टी डायरैक्टर जनरल भर्ती जे.एस सामयाल ने बताया कि आज जिला फिरोजपुर के उम्मीदवारों ने भर्ती रैली में हिस्सा लिया है। जबकि 4 अक्तूबर को फिरोजपुर व जलालाबाद के उम्मीदवारों, 5 व 6 अक्तूबर को बठिंडा जिले के उम्मीदवारों, 7 अक्तूबर को श्री मुक्तसर साहिब के उम्मीदवारों, 8 व 9 अक्तूबर को फाजिल्का जिले के उम्मीदवारों, 10 अक्तूबर को फरीदकोट जिले के उम्मीदवारों के दिए गए आन लाईन एडमीट कार्ड के अधार पर टैल्ट लिए जाऐंगे व 11 से 13 अक्तूबर को अन्य सभी उम्मीदवारों के मैडीकल टैस्ट व कागजों की जांच की जाऐगी। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने अलग–अलग वर्गों या एक ही वर्ग हेतु दो या तीन बार आन लाईन रजिस्ट्रेशन की है, वह उम्मीदवार 10 अक्तूबर को सुबह भर्ती वाली जगह पर रिपोर्ट करेंगे। भर्ती अधिकारियों ने बताया कि सारी भर्ती आल इंडिया मैरिट के अधार पर होगी। श्री सामयाल ने कहा कि कोई भी सैना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को बहलाने की कोशिश करता है तो वह उसकी जानकारी तुरंत पुलिस अधिकारियों को दें, तांकि उक्त समाज विरोधी अनसर के खिलाफ कार्रवाई हो सके।