जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल में बसंत पंचमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल में बसंत पंचमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
फिरोजपुर,25.1.2023:: फिरोज़पुर मोगा रोड पर स्थित जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल में बसंत पंचमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर कॉलेज के चैयरमेन सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। फिरोजपुर में यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस त्योहार में फिरोजपुर में कैनेडा, सिंगापुर जैसे बाहर के लोग आकर इस त्योहार को मनाते है, पतंगबाजी करते है, उन्होंने सभी से कहा कि सभी इस पतंगबाजी जरूर करें लेकिन चाइना डोर की वर्तो नही करनी है।
प्रिंसिपल डॉ परुषोतम जसूजा ने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष कॉलेज में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर रिटायर्ड मेजर बीएस रंधावा, डॉ सुकीरत कौर, डॉ नवनीत कौर, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।