Ferozepur News

चार साहिबजादो की शहादत को नमन करते हुए भाजपा नेता ने गुरूद्वारा सारागढ़ी साहिब में करवाया अखंड पाठ

भोग में हजारो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालू, सोढ़ी ने केन्द्र व राज्य सरकार से शहादत की सरकारी छुट्टी की मांग की

चार साहिबजादो की शहादत को नमन करते हुए भाजपा नेता ने गुरूद्वारा सारागढ़ी साहिब में करवाया अखंड पाठ
-भोग में हजारो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालू, सोढ़ी ने केन्द्र व राज्य सरकार से शहादत की सरकारी छुट्टी की मांग की-

चार साहिबजादो की शहादत को नमन करते हुए भाजपा नेता ने गुरूद्वारा सारागढ़ी साहिब में करवाया अखंड पाठ

फिरोजपुर, 23-12-2024: दशम पातशाही श्री गुरू गोबिंद सिंह के चार साहिबजादो की शहीदी को नमन करते हुए भाजपा नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी द्वारा गुरूद्वारा सारागढ़ी साहिब में अखंड पाठ करवाया गया। सोमवार को पाठ के भोग के समय हजारो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ के अलावा विभिन्न पार्टी के नेताओ ने हिस्सा लिया और गुरू चरणो में शीश झुकाया। पाठ के भोग में बबा दिलबाग सिंह, राम थम्मन बाजे के से बाबा हरमेश दास, अरमानपुरा से बाबा मिल्खा ङ्क्षसह, दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान से स्वामी चन्द्र शेखर विशेष रूप से उपस्थित हुए। वहीं पार्टी के वंदना सागवान, अवतार ङ्क्षसह जीरा, मुक्तसर से गोरा पठेला, राहुल सिद्धू, पूर्व डीटीओ गुरचरण ङ्क्षसह संधू भी शामिल हुए।
रागी जत्थो द्वारा गुरूबाणी का कीर्तण किया गया और बाद में सरबत के भले की अरदास की गई। राणा गुरमीत ङ्क्षसह सोढ़ी ने कहा कि धर्म व कौम की खातिर पूरा परिवार कुर्बाण करने की गाथा इतिहास में अन्य कहीं नहीं है।

उन्होंने कहा कि चार साहिबजादो की शहादत को हरेक व्यक्ति को नमन करना चाहिए, जिन्होंने मुगल सम्राज्य की तश्दद को सहते हुए अपने धर्म के लिए खुद की शहादत दे दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिवस को देश भर में वीर बाल दिवस के नाम से घोषित किया है। सोढ़ी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार को इस दिन की सरकारी छुट्टी भी घोषित करनी चाहिए और शहादत के इन दिनो में स्कूली बच्चो को साहिबजादो की शहादत से परिचित भी करवाना चाहिए ताकि उनमें धर्म व देश के प्रति जज्बा पैदा किया जा सके। अखंड पाठ के बाद अटूट लंगर संगतो में वितरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button