गुरूहरसहाय में राइम्स व फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओ को बांटे पुरस्कार
दास एंड ब्राऊन स्कूल ने कस्बे में खोला एडमिशन फैसिलिटेशन सैंटर, विद्यार्थियों को होगा फायदा
गुरूहरसहाय में राइम्स व फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओ को बांटे पुरस्कार
-दास एंड ब्राऊन स्कूल ने कस्बे में खोला एडमिशन फैसिलिटेशन सैंटर, विद्यार्थियों को होगा फायदा-
गुरूहरसहाय, 15 फरवरी, 2021
देश के टॉप 10 स्कूलो में स्थान बना चुके दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल द्वारा गुरूहरसहाय मेंं बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस दौरान स्कूल द्वारा राईम्स कम्पीटिशन व फैशन शो करवाया गया, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में प्रतिभागियोने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का मंच पर प्रदर्शन कर सभी का समां बांधा। डीसीएम द्वारा गुरूहरसहाय के विद्यार्थियो को उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य ये वहां पर एडमिशन फैसिलिटेशन सैंटर स्थापित किया है, जहां पर विद्यार्थी व अभिभावक एडमिशन संबंधी सूचना के अलावा स्कूल में विद्यार्थियो को मिलने वाली शिक्षा सुविधाओ संबंधी जानकारी हासिल कर सकते है।
वीपी डा. सैलिन ने बताया कि प्रतियोगिता में सुचेता नरूला, रीतू तनेजा, ममता आंवला, श्राद्धा, नीतू गोयल ने जज की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि राइम्स प्रतियोगिता में तक्षवी गुप्ता, समर आंवला, शान्या माधव, त्रिशुला और फैशन शो में खुशप्रीत कौर, इनायत कौर, नेरोस गोयल, नायशा गोयल, अगम, अरोही अव्वल रहे। जिन्हें स्कूल प्रशासन द्वारा पुरस्कार देकर हौंसला अफजाई की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो में छिपी प्रतिभा को जगाना था, ताकि उनमें आत्मविश्वास की भावना पैदा हो सके और वह जीवन के हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ सके।