खेलो इंडिया में दास एंड ब्राऊन स्कूल की हर्षिता स्वीमिंग में देश में पांचवे स्थान पर
-200 मीटर बैकस्ट्रोक में जीता मैरिट सर्टीफिकेट और नकद पुरस्कार, खेलो के अलावा पढ़ाई मेें भी रहती है आगे-
खेलो इंडिया में दास एंड ब्राऊन स्कूल की हर्षिता स्वीमिंग में देश में पांचवे स्थान पर
-200 मीटर बैकस्ट्रोक में जीता मैरिट सर्टीफिकेट और नकद पुरस्कार, खेलो के अलावा पढ़ाई मेें भी रहती है आगे-
फिरोजपुर, 24 जनवरी, 2024
कर खुद ही को बुलंद इतना ही खुदा भी पूछे कि तेरी रज्जा क्या है। दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में नौंवी कक्षा की छात्रा ने नई दिल्ली में खेलो इंडिया द्वारा आयोजित स्वीमिंग प्रतियोगिता में देश भर में पांचवा स्थान हासिल करके जिले सहित राज्य का नाम रोशन किया है।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि हर्षिता ने तीसरी कक्षा में ही स्वीमिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि हर्षिता ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में प्रतिष्ठित मेरिट सर्टीफिकेट के अलावा नकद पुस्कार भी जीता है। उन्होंने बताया कि हर्षिता खेलो के अलावा पढ़ाई में भी आगे रहती है और भारत सरकार के खेलो इंडिया द्वारा आयोजित स्वीमिंग में उसने यह साबित कर दिया कि वह एक दिन जरूर पूरे विश्व में देश का नाम रोशन करेगी। प्रिंसिपल ने बताया कि उसके पिता संदीप हांडा और माता इकविन्द्र कौर उसे राष्ट्रीय खिलाड़ी बनाना चाहते है। उन्होंन बताया कि हर्षिता नैशनल क्वालिफाइड है और राज्य स्तर पर मैडल जीतने के अलावा 5 गोल्ड मैडल पर भी कब्जा जमा चुकी है।
हर्षिता के फिरोजपुर पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया और स्कूल प्रशासन द्वारा उसे व अभिभावको को बधाई दी गई। हर्षिता के कोच गगन माटा द्वारा उसे वह हर संभव ट्रेनिंग दी जा रही है, जोकि उसे स्वीमिंग में परिपक्व बनाएगी।
प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल मेें शिक्षा के अलावा विद्यार्थियो को खेलो में आगे लाने के मनोरथ से विश्व स्तरीय खेल सुविधाए मुहैया करवाई गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल में एक्वास्टॉर स्वीमिंग पूल के अलावा शूटिंग रेंज, गोल्फ रेंज, आर्चरी, रोलर स्केटिंग, क्रिकेट सहित अन्य खेलो के अनुभवी कोच की सुविधा भी उपलब्ध है।