खुशियों का कारवां प्रोजैक्ट के तहत फिरोजपुर फाऊंडेशन द्वारा गांव झुगे केसर सिंह वाला के सरकारी प्राईमरी स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियो को सामान वितरित किया
खुशियों का कारवां प्रोजैक्ट के तहत फिरोजपुर फाऊंडेशन द्वारा गांव झुगे केसर सिंह वाला के सरकारी प्राईमरी स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियो को सामान वितरित किया
फिरोज़पुर, मई 7, 2024: खुशियों का कारवां प्रोजैक्ट के तहत फिरोजपुर फाऊंडेशन द्वारा गांव झुगे केसर सिंह वाला के सरकारी प्राईमरी स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियो को सामान वितरित किया गया है। फाऊंडेशन पदाधिकारियो द्वारा विद्यार्थियो को किताबे, लंच बॉक्स, स्कूल बैग, जूते, यूनिफोर्म, वॉटर बोटल सहित अन्य सामान भेंट किया गया है।
संस्थापक शैलेन्द्र शैली ने बताया कि सरकारी स्कूलो में पढऩे वाले जरूरतमंद विद्यार्थियो के चेहरो पर खुशियां लाने के मनोरथ से उनके द्वारा यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि फाऊंडेशन सदस्यो ने सरकारी स्कूल में जाकर बच्चो को सामान दिया और उनके साथ खुशी के पल सांझा किए। फिरोजपुर फाऊंडेशन के शैलेन्द्र शैली ने बताया कि वास्तव में दूसरो की मदद करना ही सच्ची सेवा है। फाऊंडेशन के सदस्यो ने काफी मात्रा में सामान लाकर विद्यार्थियो को भेंट करते हुए उनके चेहरो पर खुशियों का कारवां लेकर आए। मुकेश जिम्मी कक्कड़ ने बताया कि इससे पहले भी फाऊंडेशन द्वारा शहर के एक प्राईमरी स्कूल में यह अभियान चलाया गया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान देखने में आया कि कई विद्यार्थी आज भी लिफाफो में अपनी किताबे लेकर स्कूल में आते है और ज्यादा बच्चो के पास पानी की बोतल तक नहीं थी। संस्था द्वारा जब सभी विद्यार्थियो को सामान भेंट किया गया तो सभी ने चेहरो पर खुशी की किलकारिया गूंज उठी। उन्होंने कहा कि फाऊंडेशन द्वारा जहां नगर में 8 स्थानो पर लंगर चलाने के अलावा गौ सेवा, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य कार्यक्रम चलाए जाते है।