कोरोना वायरस-रेलवे फिरोजपुर मंडल ने इस बीमारी से बचने के लिए काफी प्रबंध किए
कोरोना वायरस-रेलवे फिरोजपुर मंडल ने इस बीमारी से बचने के लिए काफी प्रबंध किए
फिरोजपुर, 09.03.2020: कोरोना वायरस, संक्रमण के फैलने को ध्यान में रखते हुए, जो कि भारत के कई शहरों में तथा विश्व के कई देशों में अपने पैर प्रसार चुका है | फिरोजपुर मंडल ने इस बीमारी से बचने के लिए काफी प्रबंध किए है |
पूरे मंडल में, कोरोना वायरस बीमारी के बारे में तथा उससे बचाव के बारे में भी सूचना सम्बन्धी पोस्टर सभी प्रमुख स्थान जैसे – रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों, अस्पतालों, स्कूलों इत्यादि में लगा दिए गए है |
सभी प्रमुख स्टेशनों पर चिकित्सा प्रभारी, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों से वार्तालाप कर उन्हें इस वायरल बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं | इससे कॉलोनियों तथा कार्यालयों में लोगों के बीच इस बीमारी के फैलने से बचाव करने में सहायता मिलेगी |
विभिन्न स्टेशनों पर संगरोध उद्देश्य के लिए पर्याप्त संख्या में बिस्तरों को चिन्हित किया गया है ताकि 220 रोगियों को अलग रखा जा सके जिससे संक्रमण अन्य व्यक्तियों में न फैलें | डिविजनल अस्पताल, फिरोजपुर में 10 बिस्तरों का तथा सब डिविजनल अस्पताल, अमृतसर में 05 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है ताकि यदि आवश्यकता हो तो रोगियों का ईलाज हो सके | बचाव के उपस्करों जैसे- मास्क, दस्ताने, आई शील्ड इत्यादि स्टॉक में उपलब्ध कराए गए है ताकि किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति से बचा जा सके |