कॉम्फी स्कूल के 9वीं के विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी विदायगी पार्टी
फाजिल्का, 24 फरवरी: फाजिल्का-अबोहर मार्ग पर स्थित कॉम्फी इंटरनेशनल कानवेंट स्कूल में गत दिवस 9वीं के विद्यार्थियों ने 10वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। उन्होंने अपने सीनियर्स को टाईटल व उपहार भी दिए। 9वीं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गीत गाकर, कविता बोलकर एवं नृत्य कर सबका मनोरंजन भी किया। इस मौके पर 10वीं के विद्यार्थियों ने स्कूल में बिताए पलों का याद किया और अपने अनुभव भी सांझे किए। स्कूल के डायरेक्टर गौरव झींझा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में परिश्रम करते हुए हर लक्ष्य को पा सकते हैं। जीवन में किसी भी काम को छोटा या बड़ा न समझें और जीवन में उन्नति के मार्ग पर आगे बढें। उन्होंने बच्चों को परीक्षाओं में अच्छे अंक आने की शुभकामनाएं दी व उन्हें प्रेरित किया कि वे अच्छे अंक लेकर अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन करें। अंत में उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य एवं समूह मैनेजमेंट सदस्य उपस्थित रहे।