Ferozepur News

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने दिनांक 17 तथा 18 दिसम्बर को दो दिवसीय पीएनएम मीटिंग की

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने दिनांक 17 तथा 18 दिसम्बर को दो दिवसीय पीएनएम मीटिंग की

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने दिनांक 17 तथा 18 दिसम्बर को दो दिवसीय पीएनएम मीटिंग की

Ferozepur, December 12, 2019: मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने दिनांक 17 तथा 18 दिसम्बर को दो दिवसीय पीएनएम मीटिंग एनआरएमयू के मंडल सचिव श्री शिवदत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री कुलबीर सिंह ग्रेवाल, मंडल केशियर श्री सुभाष शर्मा, केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार एवं अन्य यूनियन पदाधिकारियों के साथ मंडल कार्यालय के सभागार में की । श्री अग्रवाल ने बताया कि पीएनएम मीटिंग भारतीय रेलवे प्रणाली में एक स्थायी तंत्र है जिसके द्वारा मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किया जा सके और औद्योगिक शांति और संबंध बनाए रखा जा सके ।

श्री अग्रवाल ने बताया कि वार्ता के दौरान कल ओपनिंग में एनआरएमयू के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के कल्याण और उनकी समस्यायों से सम्बंधित 56 मुद्दें उठाए | आज क्लोजिंग में 14 मुद्दों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण किया गया | उन्होंने बताया कि बाकि बचे मुद्दों का निराकरण भी जल्द किया जाएगा |

श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी का 550वाँ प्रकाश पर्व मनाया गया | श्री टीoपीo सिंह, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन पर 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर कार्य करने वाले रेलकर्मियों को 5 लाख रूपये पुरुस्कारस्वरुप प्रदान किए | 42 लेबल क्रासिंग गेट हटाया गया है | 6 प्लेटफार्म का लेबल में वृद्धि किया गया है | 1390 नए रेलकर्मियों की नियुक्ति की गई है |

इस मीटिंग में एडीआरएम श्री सुखविंदर सिंह, श्री एनoकेo वर्मा, एसीएमएस श्री एस. के. शर्मा, वरि० मंडल अभियंता/सी श्री दिनेश कुमार सिंह, वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी युसूफ कबीर, वरि० मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक शर्मा, वरि० मंडल अभियंता विधुत श्री एच. के. शर्मा, वरि० मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सुधीर कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button