कैप्टन सरकार संकट की इस घड़ी में लोगों को राशन, खाना व जरूरी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्धः विधायक पिंकी
कैप्टन सरकार संकट की इस घड़ी में लोगों को राशन, खाना व जरूरी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्धः विधायक पिंकी
कहा, फिरोजपुर में रोजाना हजारों की तादाद में संगत के लिए तैयार हो रहा है लंगर और घरों तक पहुंच रहा है राशन
फिरोजपुर, 6 अप्रैल-
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार कोरोना वायरस की महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दरमियान पंजाब के लोगों तक खाना और जरूरी सेवाएं पहुंचाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। ये विचार फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में लोगों की सेवा के लिए जिस तरहसे समाज सेवी संस्थाएं आगे आई हैं, यह एक गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जिले में रोजाना 25 हजार से ज्यादा लोगों के लिए रोजाना लंगर तैयार हो रहा है और बड़ी तादाद में लोगों तक सूखा राशन भी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें एक परिवार की तरह काम करना होगा, तभी इस मुसीबत से पार पाया जा सकता है।
विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि इस वक्त श्री राम शरणम आश्रम, गांव बारेके, राधा स्वामी सत्संग घर, गुरु रामदास नगर, वृद्ध आश्रम, बीडीपीओ दफ्तर, खालसा गुरुद्वारा साहिब, जंजघर, बस्ती टेंका वाली गुरुद्वारा साहिब समेत दर्जनों स्थानों पर लंगर की सेवा चल रही है। यहां दिनरात संस्थाएं लोगों तक लंगर पहुंचाने में जुटी हुई हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सिर्फ इतना करें कि कर्फ्यू का पालन करें और अपने घरों में रहें। सरकार की तरफ से लोगों तक राशन और खाना मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अगर किसी को जरूरत है तो वह निसंकोच संपर्क करके सहायता मंगवा सकता है।