केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक फिरोजपुर छावनी मे फाउंडेशन साक्षरता एवं संख्यात्मकता के बढ़ावें हेतु गतिविधियों का आयोजन
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक फिरोजपुर छावनी मे फाउंडेशन साक्षरता एवं संख्यात्मकता के बढ़ावें हेतु गतिविधियों का आयोजन
फिरोजपुर, 9.6.2023: फिरोजपुर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 फिरोजपुर छावनी में संलग्न गतिविधियों के माध्यम से फाउंडेशन साक्षरता एवं संख्यात्मकता बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । जी 20 समारोह के अंतर्गत जनभागीदारी को बढ़ावा देने और शिक्षा संबंधी चुनौतियों को बुनियादी रूप से दूर करने के लक्ष्य को लेकर समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र व शिक्षक वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । प्राचार्य श्री हरि सिंह ने बताया कि फाउंडेशन साक्षरता एवं संख्यात्मकता सुनिश्चित करना व विशेष रुप से ब्लैंडेड के संदर्भ में विषय पर केंद्रित आकर्षक गतिविधियों की एक श्रृंखला की सफलतापूर्वक मेजबानी की है । यह पहले पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही जी 20 चैथी ईडीडब्लूजी बैठक के साथ समरेखित है ।
उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों में शिक्षक वर्ग एवं छात्रों दोनों को शामिल किया गया है । इस आयोजन का मुख्य आकर्षण एक मनोरम प्रश्नोत्तरी थी, जिसमे छात्र एवम शिक्षकवर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस प्रतियोगिता द्वारा जहां उनके ज्ञान में वृद्धि हुई, वही वर्तमान शिक्षा प्रणाली का भी बेहतर अनुभव हुआ ।उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा ऑनलाइन पीटीएम भी आयोजित की गई । अभिभावकों को भी इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई गई ।उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों की भागीदारी को देखते हुए आने वाले समय में स्कूल में साक्षरता एवम संख्यात्मकता को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर बनाना, कहानी कहना,कविता पाठ, चित्रकला प्रतियोगिता तथा अन्य गतिविधियां करवाए जाने की योजना बनाई है ।