Ferozepur News

ऐडिड स्कूलों के अध्यापकों से कौन से जन्म का बदला ले रही कैप्टन सरकार: ठकराल

फाजिल्का, 14 मार्च : पंजाब सरकार ने ऐडिड प्राइमरी स्कूलों को मिलने वाले तिमाही अनुदान राशि अक्तूबर 2017 से दिसंबर 2017 तक डायरैक्टर शिक्षा विभाग एलिमेंट्री शिक्षा पंजाब चंडीगढ के पत्र संख्या 22/14-98बप-1 25/02-17 ग्रांट 9 तिथि 10 जनवरी 2018 के अनुसार जारी तो कर दी। लेकिन इसके लिए आज तक बजट नहीं जारी किया गया जिससे इन स्कूलों को मिलने वाली तिमाही अनुदान राशि अधर में लटक लगी व अध्यापकों को मिलने वाला वेतन अक्तूबर से अभी लम्बित पड़ा है। यह जानकारी देते हुए पंजाब गवर्नमेंट ऐडिड स्कूल अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी यूनियन के मालवा जोन के मीडिया इंचार्ज अजय ठकराल ने बताया कि उपरोक्त पत्र संख्या अनुसार शिक्षा विभाग ने जिला फाजिल्का को 15 लाख 66 हजार 875 रुपए की राशि तो जारी कर दी लेकिन बजट के लिए शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहे। उनका एक ही उत्तर है कि बजट जो वर्ष 2017-18 के लिए जारी हुआ था वो समाप्त हो चुका है तथा नए बजट के लिए वित्त विभाग को लिख दिया गया है अब वो कब मिलता है यह भविष्य के गर्भ में है। ठकराल ने बताया कि बड़ी हैरानी की बात है कि यदि शिक्षा विभाग के पास बजट ही नहीं था तो ग्रांट क्यों जारी की गई इतना लंबा समय बीत जाने के बाद शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जिससे अध्यापकों में रोष की भावना पाई जा रही है क्योंकि 31 मार्च नजदीक होने के कारण यदि बजट नहीं मिलता तो अगले वर्ष के लिए बजट कब मिलेगा यह कोई नहीं बता सकता क्योंकि पहले ही 6 महीने बीतने को हैं और बिना वेतन के एक दिन भी निकालना कितना मुश्किल है यह इस बात का सहज अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यदि हम बिजली का बिल भरने में अंतिम तिथि निकल जाए तो बिजली विभाग कनेक्शन काटने को आ जाता है वो यह नहीं सुनता आपका वेतन आया या नहीं आया। इसका विभाग को कोई मतलब नहीं होता। ठकराल ने कहा कि हैरानी का विषय यह है कि पंजाब सरकार के मंत्री, विधायक व ओएसडी का वेतन बढाने में सरकार एक मिनट की भी देरी नहीं करती उसके लिए सरकार को चाहे सरकार को बजट चाहे केन्द्र सरकार से स्पैशल न लेकर आना पड़े। पंजाब सरकार उसके लिए कोई कोताही नहीं करती लेकिन शिक्षा विभाग के अलख जगाने वाले अध्यापकों व कर्मचारियों जिनसे शिक्षा ग्रहण करके आज मंत्री व विधायक इन पदों पर पहुंचे हैं उनके साथ पता नहीं कौन से जन्म का बदला लिया जाता है। यह सोचना का विषय है। श्री ठकराल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी, शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार, डायरेक्टर शिक्षा विभाग परमजीत सिंह व डिप्टी डायरेक्टर पवन कुमार से पुरजोर अपील की है कि ऐडिड स्कूलों को मिलने वाली तिमाही अनुदान राशि के लिए जल्द से जल्द बजट जारी करवाकर आनलाइन करवाया जाए ताकि अध्यापकों को समय पर वेतन मिल सके।

Related Articles

Back to top button