Ferozepur News
एसडीजीएम सुनील कुमार झा कार्यप्रणाली में सुधार एवं पारदर्शिता लाने के उपायों पर विस्तारपुर्वक जानकारी दी
एसडीजीएम सुनील कुमार झा कार्यप्रणाली में सुधार एवं पारदर्शिता लाने के उपायों पर विस्तारपुर्वक जानकारी दी
फिरोजपुर, 23.9.2022: फिरोजपुर मंडल में आज मंडल कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय, नयी दिल्ली से आए एसडीजीएम श्री सुनील कुमार झा ने की। उनके साथ सतर्कता विभाग की एक टीम आई थी जिसमें विभिन्न विभागों के सतर्कता अधिकारी थे।
मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उषा किरण, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बी. पी. सिंह और श्री बलबीर सिंह तथा अन्य अधिकारी इस बैठक में सम्मिलित हुए। उन्होंने रेलवे के कार्यप्रणाली में सुधार एवं पारदर्शिता लाने के उपायों पर विस्तारपुर्वक जानकारी दी।
उन्होंने अधिकारियों की सतर्कता सम्बन्धी समस्यायों को सुना और उन्हें मार्गदर्शन किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बी. पी. सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रधान कार्यालय से आई टीम को बताया कि मंडल द्वारा रेलवे की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए अधिकतर कार्य प्रणालियों को ऑनलाइन किया गया है। मंडल में पूर्णतः ई-ऑफिस, ई-निविदाओं, ई-खरीद आदि का कार्य लागू किया जा चुका है। सभी टेण्डर ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित किये जा रहे है, सभी दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है, टिकट चेकिंग स्टाफ को हैण्ड हेल्ड टर्मिनल दिए जा रहे है जिससे यदि आरक्षित टिकट वाला कोई यात्री अंतिम समय पर अपनी यात्रा को रद्द करता है या नहीं पहुंचता है तो खाली सीट का विवरण इस उपकरण में दिखाई देती है जिसे टीटीई प्रतीक्षा-सूची या आरएसी यात्री को सीट आवंटित कर देते है। क्लॉक रूम तथा वेटिंग रूम स्टाफ की आउटसोर्सिंग की जा रही है। फिरोजपुर मंडल यत्रियों को सुखद एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने हेतु तत्पर है।