Ferozepur News
एम.आर. दास मैमोरियल क्रिकेट चैम्पियनशिप में बॉर्डर लायंस और एमएफ हॉक्स ने बनाई सैमी फाईनल में जगह
-चैम्पियनशिप को लेकर क्रिकेट प्रेमियो में दिख रहा खासा उत्साह-
एम.आर. दास मैमोरियल क्रिकेट चैम्पियनशिप में बॉर्डर लायंस और एमएफ हॉक्स ने बनाई सैमी फाईनल में जगह
-चैम्पियनशिप को लेकर क्रिकेट प्रेमियो में दिख रहा खासा उत्साह-
फिरोजपुर, 4 दिसम्बर, 2023
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा महान शिक्षाविद्व एम.आर दास को समर्पित दूसरे सीजन की करवाई जा रही एम.आर. दास मैमोरियल क्रिकेट चैम्पियनशिप में एम.एफ हॉक्स और जस्टिस जॉर्गस के मध्य दिलचस्प मैच हुआ। जिसमें जस्टिस जॉर्गस ने टॉस जीता और बैटिंग का निर्णय लिया। जिन्होंने 15 ओवर में 111 रन बनाए। टीम के खिलाड़ीकरण ने 49 और प्रिंस ने 33 रन बनाए। वहीं एमएफ हॉक्स ने टार्गेट को पूरा करते हुए 112 रन बनाकर जीत हासिल की, जिसमें टीम के खिलाड़ी दीपक नरूला ने 44 रन और संदीप ने 30 रन बनाए।
डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इसी तरह दूसरा मैच बॉर्डर लॉयन और आईएमए फैल्कोनस के मध्य हुआ। जिसमें आईएमए फैल्कोन ने टॉस जीतकर बैटिंग आरम्भ की। आईएमए फैल्कोन्स ने 15 ओवर में 97 रन बनाए, जिसमें कुलविन्द्र सिंह ने 41 रनो बनाए। इसके पश्चात पीछा करते हुए बॉर्डर लॉयंस ने ये रन सिर्फ 2 विकेट खोकर बना लिए व अपनी सैमिफाइनल में जगह बनाई। युवी को उनके अविजित 43 रनो के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने बताया कि सैमी-फाइनल 1 में डीसीएम एल्यूमनी टाईगर्स व एमएफ हॉक्स के मध्य होगा तो सैमी-फाईनल 2 डीसीएम फ्लैमिंगोस व बॉर्डर लॉयस के मध्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी टीमो का सैमिफाइल होगा और 10 दिसम्बर को डीसी मॉडल के ग्राऊंड में फाइनल मैच करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए टीमो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिले में खिलाडिय़ो को विश्वस्तरीय खेल सुविधाए देने में डीसीएम ग्रुप द्वारा अहम योगदान अदा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीसीएम ग्रुप द्वारा पहले भी यह चैम्पियनशिप करवाई जा चुकी