एडीआरएम बीपी सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हालीहाक के पौधे को 12 फीट तीन सेंटीमीटर तक बड़ा कर बुक आफ इंडिया में अपना नाम दर्ज करवाया
एडीआरएम बीपी सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हालीहाक के पौधे को 12 फीट तीन सेंटीमीटर तक बड़ा कर बुक आफ इंडिया में अपना नाम दर्ज करवाया
फिरोजपुर, 30.7.2022 : रेल मंडल फिरोजपुर के एडीआरएम बीपी सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हालीहाक के पौधे को 12 फीट तीन सेंटीमीटर तक बड़ा कर बुक आफ इंडिया में अपना नाम दर्ज करवाया है । फिरोजपुर की ज्योति सिंह की भावनाएं पेड़ पौधों के साथ जुड़ी हैं। वे चाहती है कि भविष्य की पीढ़ी भी इस प्रयास से प्रेरणा लें और अधिक से अधिक पौधे लगा उनकी देखभाल करें और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें।
ज्योति सिंह ने बताया कि हालीहाक का पौधा एशिया व यूरोप में पाया जाता है। यह 25 से 27 डिग्री तापमान में बड़ा हो सकता है, लेकिन पंजाब का तापमान ज्यादा होने के कारण यहां पर यह पौधा मात्र छह फीट तक ही बड़ा होता है। उन्होंने उचित खाद देकर हालीहाक के पौधे की देखभाल की और उसे 12 फीट 3 इंच तक लंबा किया। बागवानी विभाग की टीम ने विशेष रूप से पहुंचकर उसकी पैमाइश की। इसके बाद ज्योति ने इंटरनेट पर सर्च की और बुक आफ इंडिया में अप्लाई किया। देश भर में इतना बड़ा पहला पौधा होने के कारण उन्हें इस वर्ष यह खिताब मिला है। उन्होंने ने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि उनका नाम देश की इतनी बड़ी किताब में अंकित हुआ है। उन्हें यह खिताब बुक आफ इंडिया के चैयरमेन डा. बिस्वारूप राय चौधरी ने दिया है।
ज्योति ने कहा कि उनकी सफलता में उनके परिवार का विशेष योगदान है। ज्योति के अनुसार पिता भारतीय सेना में थे, तो जिधर भी पिता की ट्रांसफर होता था तो घर में छोटी सी बगिया जरूर बनाते थे। पिता से प्रेरणा लेकर उन्होंने घर के आसपास पौधों से सजावट करनी शुरू की। आज उनके पास कई तरह हर्बल एवं इंडोर पौधों का कलेक्शन है।
उन्होंने घर के पेड़ो पर संदेश देती तख्तियां टांग रखी हैं, जिससे वह पर्यावरण बचाने, हमेशा साकारात्मक रहने व चेहरे पर खुशी रखने का संदेश देती है।