एच.आई.वी से प्रभावित लोगों को सरकारी स्कीमों की जानकारी देने को बैठक आयोजित
फिरोजपुर(रमेश कश्यप)एच.आई.वी से प्रभावित लोगों को सरकारी स्कीमों संबंधी जानकारी देने के लिए एच.आई.वी ग्रस्त लोगों से होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विहान केयर एडं स्पोटर्् सैंटर ने एक अह्म बैठक आयोजित की। जिसमें सी.जी.एम मदन लाल, डा.जी.एस ढिल्लों, जसवंत सिंह एएसआई, प्रोजैक्ट को-आर्डीनेटर ममता रानी, सुनील कुमार प्रोजैक्ट मैनेजर ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया। बैठक में विहान केयर एडं स्पोर्ट सैंटर फिरोजपुर के सदस्यों ने सरकारी सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी भी फील्ड में एच.आई.वी ग्रस्त व्यक्ति से भेदभाव होता है तो उनके साथ संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर सी.डी.एम मदन लाल ने कहा कि सरकरी स्कीमों की जानकारी देने के लिए विहान केयर एडं स्पोट्र्स सैंटर जो कार्य कर रही है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि जब भी संस्था की ओर से कोई शिविर या सैमिनार लगाया जाऐगा, वह इसमें शामिल होकर अपना पूर्ण सहयोग देंगे, तांकि लोग सरकारी स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इसके पश्चात डा.जी.एस ढिल्लों ने सेहत विभाग की ओर से लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह संस्था एक सरकारी प्रोजैक्ट अधीन काम करके एच.आई.वी से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए अपना काम कर रही है।