Ferozepur News

एंटी क्राईम एडं एंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग ने ई.ओ नगर कौंसिल को सौंपा मांगपत्र  

05fzr02 फिरोजपुर(रमेश कश्यप)शहर में अलग-अलग जगहों पर बिजली की तारे डालने के लिए ठेकेदारों की ओर से पाईपें डालने के लिए सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढे किए गए है। जिनसे कई बार लोगों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। उक्त गड्ढों को बंद करके दौबारा से सडक़ को बनवाने के मुद्दे को लेकर आज एंटी क्राईम एडं एंटी नॉरकोटिक्स इंडिया विंग के पदाधिकारी चेयरमैन संदीप गुलाटी, अध्यक्ष नवीन शर्मा एवं जिला प्रेस सचिव निर्मलजीत अरोड़ा के नेतृत्व में नगर कौंसिल के ई.ओ धर्मपाल सिंह को मिले और उन्हें मांगपत्र सौंपा। इस दौरान संस्था नेताओं ने उक्त समस्या के अलावा शहर में बिजली के पोलों पर अलग-अलग लोगों की ओर से लगाए गए फ्लैक्स बोर्डों को हटवाने की भी मांग की। जिस पर नगर कौंसिल के अधिकारियों ने संस्था के नेताओं को विश्वास दिलाया कि बिजली की तारे डालने के लिए जो गड्ढे सडक़ों पर किए गए है, उन्हें सही करवाने का काम 10 दिनों के भीरत शुरु करवा दिया जाऐगा। संस्था के चेयरमैन संदीप गुलाटी, नवीन शर्मा अध्यक्ष, जिला प्रेस सचिव निर्मलजीत अरोड़ा, संस्शा के नैश्नल सीनियर उपाध्यक्ष रजीव वधवा, सचिव सूरज मेहता, महासचिव शिवम अरोड़ा ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगह पर जमीन के नीचे बिजली की ताले डालने के लिए ठेकेदार ने पाईपें डालने के लिए गड्ढे किए थे, जोकि शहर निवासियों के लिए मुसिबत बने हुए है। उन्होंने कहा कि इन गड्ढों को सही करवाने के लिए गत दिवस सस्था नेताओं ने धरना दिया था और संस्था को प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द समस्या का हल करने का आश्वासन दिया था। लेकिन काफी समय व्यतीत होने के बावजूद कार्रवाई ना होने पर आज उनकी संस्था ने नगर कौंसिल के ई.ओ को मांगपत्र सौंपा है। संस्था नेताओं ने कहा कि यदि कौंसिल के अधिकारियों के कहने अनुसार 10 दिन की भीतर सडक़ों को ठीक करवाने का काम शुरु नहीं हुआ तो वह कड़ा कद्म उठाने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। उन्होंने बताया कि उक्त मुद्दे के अलावा संस्था ने शहर के बिजली के पोलों पर अलग-अलग लोगों की ओर से बिना वजह लगाए गए फ्लैक्ट बोर्ड भी हटवाने की मांग की है, तांकि यातायात के दौरान इनके कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

 

 

Related Articles

Back to top button