उमीदवार लिखित पेपर की तैयारी संबंधी फौज में भर्ती होने के लिए किसी व्यक्ति की बातों में ना आऐं:मेजर अमरजीत सिंह
फिरोजपुर – 16-9-2018:
फौज की भर्ती दौरान जो उम्मीदवार चुने गए हैं, उन उम्मीदवारों के अक्तूबर-2018 महीनो में होने वाले लिखित पेपर की तैयारियों संबंधी प्रशिक्षण कैंप फिरोजपुर जिले के गांव हकूमत सिंह वाला में शुरू हो चुके हैं जहां कि बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपने लिखित पेपर की तैयारी संबंधी दाखिला ले रहे हैं। अब तक सैंटर में 161 के करीब उम्मीदवार ने अपने नाम दाखिल करवाए हैं और जिला फिरोजपुर, फाजिल्का, श्री.मुक्तसर साहिब आदि जिलों के इच्छुक उम्मीदवार भी जल्दी से जल्दी सैंटर में अपना नाम दाखिल करवाऐं, जिससे लिखित पेपर की प्रशिक्षण ले कर फौज में भर्ती हो सकें। यह जानकारी मेजर अमरजीत सिंह प्रशिक्षण अफसर सी-पॉईट ने दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार भी अपनी लिखित पेपर की तैयारी के लिए फौज में भर्ती होना चाहता हो वह किसी व्यक्ति की बातों में ना आऐं और किसी तरह की रिश्वत आदि ना दें। उन्होने कहा कि फौज में भर्ती होने के लिए कोई भी रिश्वत नहीं चलती और सब मेरिट के आधार पर होता है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार लिखित पेपर की तैयारी करने के लिए सी-पॉईट सैंटर गांव हकूमत सिंह वाला में आकर अपना नाम दर्ज करवाए। उन्होंने बताया कि सी-पॉईट सैंटर में नौजवानों को फौज के रिटायर्ड कर्मचारी और बी.एस.सी, बी.एड और एम.एड के पास तजुर्बेकार मास्टरों की तरफ से लिखित पेपर के सिलेब अनुसार तैयारी करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सी-पॉईट सैंटर पंजाब सरकार का विभाग होने के कारण यहां रहने, खाने-पीने आदि का प्रबंध पंजाब सरकार की तरफ से मुफ्त किया जाता है।