Ferozepur News

ईको फ्रैंडली होली का संदेश देने के मनोरथ से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा टाऊन हॉल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

ईको फ्रैंडली होली का संदेश देने के मनोरथ से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा टाऊन हॉल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

ईको फ्रैंडली होली का संदेश देने के मनोरथ से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा टाऊन हॉल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

फिरोजपुर, 12 मार्च, 2025:ईको फ्रैंडली होली का संदेश देने के मनोरथ से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा शहर के टाऊन हाल पार्क में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो द्वारा सूखे रंगो का प्रयोग करने के अलावा रसायनिक रंगो से परहेज करने का संदेश दिया गया।

प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियो ने एक माह पहले ही नुक्कड़ नाटक की तैयारी शुरू कर दी थी ताकि समाज में कैमिकल युक्त रंगो से होली ना खेलने का संदेश दिया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो और स्टॉफ ने पार्क में जाकर जब नाटक पेश किया तो सैर पार्क में सैर करने आए हर वर्ग के लोगो ने विद्यार्थियो सहित स्कूल प्रशासन की भरजोर शब्दो में सराहना की। लोगो ने कहा कि वाकई डीसीएस इंटरनैशनल स्कूल द्वारा समाज को बढिय़ा संदेश देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करवाना प्रशंसनीय है। सभी लोगो ने ईको फ्रैंडली होली मनाने का संकल्प लिया।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियो मृदुल, प्रभनूर कौर, पिहू, अगमप्रीत, कियान, ऋधिमा, सान्वी द्वारा अपने बेहतरीन प्रदर्शन के माध्यम से संदेश दिया कि सभी को पारंपरिक फूलो, प्राकृतिक रंगो तथा पानी की बचत करते हुए होली मनानी चाहिए। विद्यार्थियो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया कि कैमिकल युक्त रंग त्वचा, आंखो और बालो को नुकसान पहुंचाते है साथ ही पानी की बर्बादी भी करते है। उन्होंने संदेश दिया कि इसके बदले में ऑर्गेनिक रंगो का इस्तेमाल करके इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।
डीजीएम गगनदीप कौर ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्होंने कहा कि स्कूल में कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियो को समाजसेवा के प्रति भी प्रेरित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button