आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में करवाये गए चौथे किंगस कबड़ी कप में पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आवला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए
रमिंदर आवला ने कबड्डी खिलाड़ी लॉर्ड जॉन को रेंज रोवर कार देकर सम्मानित किया
आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में करवाये गए चौथे किंगस कबड़ी कप में पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आवला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए,
रमिंदर आवला ने कबड्डी खिलाड़ी लॉर्ड जॉन को रेंज रोवर कार देकर सम्मानित किया
# पंजाबियों ने देश देश विदेशों में बढ़ाया है हर पंजाबी का सन्मान :- रमिंदर सिंह आवला
फ़िरोज़पुर 15 अप्रैल, 2023: आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में विशाल शर्मा, रिकी रटौल, सन्नी बेरी, जस्स रंधावा और सरवन संधू की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर का चौथा किंग्स कबड्डी कप टूर्नामेंट एनजेक पार्क में आयोजित करवाया गया जिसमें युवा दिलों की धड़कन जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और देश के बड़े उद्योगपति श्री रमिंदर सिंह आवला विशेष बुलावे पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए । इस अवसर पर उनके साथ पंजाब के मशहूर अदाकार योगराज सिंह, लाड जोहल, इकबाल सिंह बराड़ और गगन भी पहुँचे जिन्होंने कबड्डी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए उत्साहित किया।
रमिंदर सिंह आवला ने कबड्डी कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया और कबड्डी खिलाड़ी लॉर्ड जॉन को रेंज रोवर कार भेंट की। पंजाब के कबड्डी खिलाड़ियों पर गर्व महसूस करते हुए रमिंदर आवला ने कहा कि कबड्डी के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में पंजाबियों ने जीत हासिल करते बड़ी-बड़ी उपलब्धियां करके पंजाब का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है और देश विदेशों में पंजाबियों को सम्मान दिलवाया है।
उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने देश की आजादी के लिए सबसे बड़ी कुर्बानीयां दीं और शिक्षा , खेलो और तकनीकी आदि क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की है ।
रमिंदर सिंह आवला ने कहा कि पंजाबी जहां भी जाते हैं वहां पर ही दूसरों को अपना बनाने की काबिलियत रखते हैं । उन्होंने पंजाब के सभी युवाओं अपील की कि वह पंजाब का नाम रोशन करने के लिए खेलो और शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़े और अपना ,अपने माता-पिता तथा पंजाब का नाम रोशन करें। उन्होंने कबड्डी कप के प्रबंधकों का भी आभार प्रकट किया और कहा कि इस कप कबड्डी कप में उनको जो प्यार और सम्मान दिया गया है उसे वह कभी भी भुला नहीं सकेंगे