Ferozepur News

आस्ट्रेलिया की द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीनसलैंड के प्रोग्राम में दास एंड ब्राऊन के होनहार बने इंडिया फ्यूचर फाऊंडर्स

टॉप स्कूलो के हजारो विद्यार्थियों में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल ने विश्व में बनाई अनूठी पहचान

आस्ट्रेलिया की द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीनसलैंड के प्रोग्राम में दास एंड ब्राऊन के होनहार बने इंडिया फ्यूचर फाऊंडर्स
– टॉप स्कूलो के हजारो विद्यार्थियों में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल ने विश्व में बनाई अनूठी पहचान-
-विद्यार्थियों ने घरेलू महिला उत्पीडऩ के बढ़ते मामलो पर रोकथह्यह्यह्यह्याम तथा महिलाओ को रोजगार देने के लिए बनाया था प्लॉन –

आस्ट्रेलिया की द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीनसलैंड के प्रोग्राम में दास एंड ब्राऊन के होनहार बने इंडिया फ्यूचर फाऊंडर्स

आस्ट्रेलिया की द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीनसलैंड के प्रोग्राम में दास एंड ब्राऊन के होनहार बने इंडिया फ्यूचर फाऊंडर्स

 

फिरोजपुर, 10 दिसम्बर, 2020
आस्ट्रेलिया के  टॉप-5 विश्वविद्यालयो में शामिल द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीनसलैंड द्वारा आयोजित इंडिया फ्यूचर फाऊंडर्स प्रोग्राम में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व भर में देश का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्टार्ट-आप बिजनैस प्लॉन की  यूनिवर्सिटी के ज्यूरी सदस्यो ने खूब सराहना की है।
असिस्टैंट सीईओ व हैड इंटरनैशनल अकैडमिक्स प्रोजेक्टस करणदीप ङ्क्षसह ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा फ्यूचर लीडर्स को परखने के लिए प्रोग्राम आयोजित किया गया था, जिसमें अनेको स्कूलो के हजारो विद्यार्थियों ने अपने प्रोजैक्ट बनाकर भेजे थे। उन्होंने कहा कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के कक्षा गयारहवीं तथा बाहरवी के विद्यार्थियों ने कोरोना महामारी के दौरान घरेलू महिला उत्पीडऩ के बढ़ते मामलो पर रोकथाम तथा महिलाओ को रोजगार देने के लिए प्लॉन बनाया था, जिसके लिए बच्चों को स्कूल की कैरियर कौंसलर रीना रियाज ने प्रेरित किया। बच्चों ने इस तरह से प्रोजेक्ट बनाया कि पहली नजर में देखते साथ ही यूनिवर्सिटी ज्यूरी को यह पसंद आया।
करणदीप सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों साम्या ढल्ल, अक्षिता, करण नंदा, दीक्षा अरोड़ा, ऋद्धि मित्तल ने नैशनल व इंटरनैशनल स्तर पूरा करने के बाद जब इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया तो उन्होंने कहा प्रोजेक्ट में बताया कि महिलाएं घर पर कच्चे मैटीरियल से घरेलू उत्पाद बनाकर बाजार में बेच सकती है और इससे मुनाफा कमाकर जहां अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर पाएंगी, तो वहीं उन्हें घरेलू उत्पीडऩ से भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से महिलाएं समाज में आगे आ सकेगी और उन्हें रोजगार के साधन मिलने के अलावा उनका जीवन स्तर पर भी ऊपर उठेगा।
यूनिवर्सिर्टी द्वारा विद्यार्थियों के इस प्रोजैक्ट को देखते हुए बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर हौंसला अफजाई की जाएगी साथ ही इंडिया फ्यूचर लीडर के तहत स्कूल व बच्चों के नाम सहित फोटो को यूनिवर्सिटी की वैबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।  विद्यार्थियों ने इस प्रोजैक्ट को स्वच्छंद का नाम दिया है।
डिप्टी प्रिंसिपल अनूप शर्मा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद होने के बावजूद दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 स्कूलो में एक है। यहां पर विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने के अलावा खेलो व अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को आगे रखा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button