Ferozepur News

आईडीपी एक्सक्ल्यूसिव वर्चूअल एजुकेशन फेयर में कैनेडा व अमेरिका की 20 प्रमुख यूनिवर्सिटीयो के प्रतिनिधि विद्यार्थियो के हुए सम्मुख

आईडीपी एक्सक्ल्यूसिव वर्चूअल एजुकेशन फेयर में कैनेडा व अमेरिका की 20 प्रमुख यूनिवर्सिटीयो के प्रतिनिधि विद्यार्थियो के हुए सम्मुख
आईडीपी एक्सक्ल्यूसिव वर्चूअल एजुकेशन फेयर में कैनेडा व अमेरिका की 20 प्रमुख यूनिवर्सिटीयो के प्रतिनिधि विद्यार्थियो के हुए सम्मुख
-डीसीएम के विद्यार्थियो को आईडीपी द्वारा मुहैया करवाई जा रही फ्री आईलैट्स कोचिंग क्लासिस-
फिरोजपुर, 30 मई, 2021
विदेश में जाकर उच्च शिक्षा पाने के चाहवान विद्यार्थियो को बेहतरीन यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियो के साथ वार्तालाप करवा उन्हें सही दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आईडीपी एक्सक्ल्यूसिव वर्चूअल एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया। इस वर्चुअल फेयर में कैनेडा व अमेरिका की 20 प्रमुख विश्वविद्यालयो के प्रतिनिधियो ने डीसीएम के विद्यार्थियो के साथ वन-टू-वन बातचीत कर उनकी शंकाओ को दूर करने के अलावा यूनिवर्सिटीज में विद्यार्थियो को मिलने वाली सुविधाओ के बारे में बताया।
डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने कहा कि विश्व के पांच हजार विश्वविद्यालयो के साथ जुड़ी आईडीपी द्वारा एक खास अनुबंद के तहत पहले से ही डीसीएम के विद्यार्थियो को वर्चुअल माध्यम से आईलैटस की कोचिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डीसीएम द्वारा आयोजित इस एजुकेशन फेयर में  कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ लैथब्रिज, सैंटीनिअल कॉलेज, ओंटेरियो टैक यूनिवर्सिटी, लेकहैड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर, यूनिवर्सिटी ऑफ कटावा, क्विनस यूनिवर्सिटी के अलावा अमेरिका की कैलिर्फोनिया स्टेट यूनिवर्सिटी लांगबीच, यूनिवर्सिटी ऑफ ईलिनस शिकागो, यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचवेस्ट बोस्टन, यूनिवर्सिटी ऑफ द पैसीफिक, यूनिवर्सिटी ऑफ उत्ताह, यूनिवर्सिटी ऑफ डॉयटन, क्लेवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कनसेस, एडिल्फी यूनिवर्सिटी, लोवा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ लदाहो सहित अन्य विश्वविद्यालयो के प्रतिनिधियो ने हिस्सा लेकर एक-एक विद्यार्थी से वर्चूअल माध्यम से बातचीत कर उनके प्रश्नो का उत्तर देने के अलावा शंकाओ का समाधान किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद डीसीएम द्वारा न्यूजीलैंड व यूके की प्रमुख यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियो से भी विद्यार्थियो को सम्मुख करवाया जाएगा।
असिस्टैंट सीईओ किरण शर्मा ने कहा कि डीसीएम के विद्यार्थियो के लिए यह सुनहरी सुअवसर था जब विदेश जाने के चाहवान विद्यार्थी घर बैठे विश्व की प्रमुख यूनिवर्सिटीयो के साथ तालमेल स्थापित कर वहां मिलने वाली सुविधाओ और उच्च स्तरीय शिक्षा ही जानकारी बिना किसी मुश्किल के हासिल की।  डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने यूनिवर्सिटी व विद्यार्थियो के मध्य एक कड़ी का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले डीसीएम द्वारा ओवरसिज एजुकेशन प्रोग्राम लांच किया गया था। समूह का मुख्य उद्देश्य है कि डीसीएम के विद्यार्थियो को विश्व के बड़े संस्थानो के साथ जोडऩा व उन्हें सही दिशा प्रदान करवाना है ताकि डीसीएम के जो विद्यार्थी उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करने का लक्ष्य रख विदेश जाना चाहते है, डीसीएम द्वारा उन्हें वहां बेहतरीन साधन मुहैया करवाए जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button