Ferozepur News
“अ मेजिकल डे इन डिजनीलैंड” थीम पर दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल में “फेंटेंशिआ” 2023 का आयोजन
“अ मेजिकल डे इन डिजनीलैंड” थीम पर दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल में “फेंटेंशिआ” 2023 का आयोजन
-बच्चो ने कार्टून किरदारों की वेशभूषा में नृत्य कर मोहा सभी का मन-
फिरोजपुर, 6 नवंबर, 2023
विद्यार्थियो में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में फैंटेसिया 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा नर्सरी से प्रैप-2 के नन्ने-मुन्ने बच्चो द्वारा “अ मेजिकल डे इन डिजनीलैंड” लैंड थीम पर आधारित विभिन्न कार्टून करैक्टर बनकर नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल विष्णु भगवान राय बहादुर ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ अभिषेक मणि त्रिपाठी, सैन्य अधिकारी अतुल गोयल, एस.एस सैणी, अखिल महरोत्रा, सीजेएम डा. जसवीर सिंह गिल्ल, सिविल जज सतवीर कौर, एम.एम. ज्योति, साक्षी त्रिपाठी, डा. शील सेठी, डा. सौरभ बागी, डीसीएम ग्रुप के सीनियर डॉयरैक्टर कांता गुप्ता, डॉयरैक्टर अकैडमिक्स डा. रागिनी गुप्ता ने विशेष अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि समारोह की अध्यक्षता ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की।
अध्यापिका पुनीत कौर द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया और अतिथियो द्वारा ज्योति प्रवज्जलित की गई।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक सहित खेल, एटीएल व अन्य गतिविधियो में उपलब्धियो के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो की सुविधा हेतू स्कूल में किड्स कासल की विशेष सुविधा है, जिसमें विद्यार्थियो को खेल-खेल में शिक्षा भी दी जाती है ताकि उनका ज्ञान बढ़ सके।
नन्ने-मुन्ने बच्चो द्वारा बारबी फैंटेसी, कार्टून एक्सट्रावैगेंजा, सिंडे्रला बॉल, रेप्यूंजल सैलिब्रेशन, स्नो व्हाईट, फ्रोजन वंडरलैंड, अलाद्दीन मैजिक, पार्टी विद मिक्की पर कार्टून की वेशभूषा में नृत्य करके सभी की खूब तालिया बटौरी। ग्रैंड फिनाले में बच्चो की माताओ ने खुद मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर बच्चो के प्रति प्यार व स्नेह को प्रकट किया।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान अतिर्थियो द्वारा पूरे वर्ष में होने खेल, शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को रस्किन बोंड, रामानुजन, कम्यूनिटी चैम्पियन, विजकिड्, शाईनिंग स्टॉर, गुड़ समैरिटन, यंग-पिकासो, शत फीसदी अटैंडेंस सहित स्पैशल अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।
वीपी एडमिन सीनियर सैकेंडरी निशु अग्रवाल ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किय।
इस अवसर पर डिप्टी जरनल मैनेजर एडमिन डा. सैलिन, डीजीएम आप्रेशन सजल भटाचर्जी, हैड मिस्ट्रेस बिंदू गुप्ता, एवीपी प्राईमरी सुमन मोंगा, कोआर्डीनेटर शिवानी गक्खड़, एक्टिविटी कोआर्डीनेट गुरिन्द्र, रूपाली रत्तरा सहित अन्य उपस्थित थे।