Ferozepur News

Arora Maha Sabha Punjah honours Ajay Maluja, AIG, CI and Sr.Adv. Ashwani Dhingra in recognition of their services

Arora Maha Sabha Punjah honours Ajay Maluja, AIG, CI and Sr.Adv. Ashwani Dhingra in recognition of their services

अरोरा महासभा पंजाब द्वारा आईपीएस Sh.AJAY MALUJA ,AIG COUNTER INTELLIGENCE, Fzr RANGE एवं Senior एडवोकेट श्री अश्वनी धींगरा का सनमान किया गया।

Arora Maha Sabha Punjah honours Ajay Maluja, AIG, CI and Sr.Advn Ashwani Dhingra in recognition of their services

Ferozepur, June 13, 2021: अरोरा महासभा पंजाब द्वारा श्री अजय मलुज़ा आईपीएस एआईजी COUNTER INTELLIGENCE FZR RANGE को उनकी तरक़्क़ी के लिए एवं Senior एडवोकेट अश्वनी धींगरा को उनकी अरोरवश प्रति की जा रही सेवाओं के लिए पंजाब अरोरा महासभा का मुखसलाहकर नियुक्त करके सनमान चिन्नं दे कर सनमानित किया गया।

इस अवसर पर अश्वनी कुमार अरोरा उर्फ़ पिंटू जी कार्यकारी अद्यक्ष अरोरा महा सभा पंजाब एवं संजीव नरूला इंचार्ज यूथ विंग पंजाब विशेष रूप से फ़िरोज़पुर पहुँचे।उनके आगमन पर अश्वनी धींगरा एडवोकेट ,ज़िला प्रधान अरोरा महासभा श्री दविंदर बजाज ,श्री सतीश अरोरा SDE कैंट बोर्ड ,प्रधान अरोरा महासभा फ़िरोज़पुर छावनी दलजीत सिंह सिडाना Chairman अरोरा महासभा फ़िरोज़पुर ,सुरेश सतीजा ठेकेदार ,अभिनव धींगरा,मनीष जी,दलजीत सिंह सिक्की जीरा.राजेश कटारिया ने श्री अश्वनी कुमार अरोर जी एवं श्री संजीव सलजा जी का फ़िरोज़पुर आगमन पर हार्दिक अभिनंदन किया गया ।

श्री अश्वनी कुमार अरोरा जी ने सभी अरोरवंशी एवं खत्री परिवारों को पंजाब सरकार द्वारा गठित अरोरा खत्री भलाई बोर्ड की बधाई देते हुए कहा की श्री मलुज़ा जी अरोरवंश के हीरे है ।और यह बहुत लगन से इस मुक़ाम पर पहुँचे है ।उन्होंने श्री अश्वनी धींगरा एडवोकेट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भी भूरी भूरी तारीफ़ की और उनको प्रदेश स्तर अरोरा महासभा का मुख्य सलाहकार की नियुक्ति का पत्र भी सौंपा।

मलुज़ा जी ने सभी सज्जनो का चाय पान से स्वागत किया ।अंत में ज़िला प्रधान श्री दविंदर बजाज एवं श्री सतीश अरोरा SDE कैंट बोर्ड ने सभी आए सज्जनो का धन्यवाद किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button