Ferozepur News

हैबीटेट सैंटर में दास एंड ब्राऊन स्कूल के होनहार खिलाडिय़ो का सम्मान

सैफ के अध्यक्ष डा. अनिरूद्ध गुप्ता थे मुख्यातिथि, खिलाडिय़ो के उज्जवल भविष्य की कामना की

हैबीटेट सैंटर में दास एंड ब्राऊन स्कूल के होनहार खिलाडिय़ो का सम्मान
हैबीटेट सैंटर में दास एंड ब्राऊन स्कूल के होनहार खिलाडिय़ो का सम्मान
-स्कूल में विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएओ से लैस आर्मर इंडोर शूटिंग रेंज, एक्वा स्टॉर स्वीमिंग पूल की स्थापना –
-सैफ के अध्यक्ष डा. अनिरूद्ध गुप्ता थे मुख्यातिथि, खिलाडिय़ो के उज्जवल भविष्य की कामना की-
फिरोजपुर, 11 अप्रैल, 2022
खेलो के क्षेत्र में सीमावर्ती जिले का देश व विश्व के मानचित्र पर नाम चमकाने वाले खिलाडिय़ो को सम्मानित करने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हैबीटेट सैंटर में आयोजित इस समारोह में स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ फिरोजपुर -सैफ- के अध्यक्ष व शिक्षाविद्व डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल याचना चावला ने की। अतिथि द्वारा रोलर स्केटिंग के स्नोई गोस्वामी, ऐश गोस्वामी के अलावा रोलर स्केटिंग की नैशनल चैम्पियनशिप में फिरोजपुर का नाम रोशन करने वाले गुनराज सिंह, हरनव सिंह, हरनाज सिंह, भाविक जैन, अभयजोत सिंह भुल्लर, ईशान शर्मा को सम्मानित किया गया। डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने खिलाडिय़ो के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यहां पर खिलाडिय़ो को वह हरसंभव सुविधाए प्रदान की जाएगी, जिनकी उन्हें जरूरत है। इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, डिप्टी प्रिंसिपल अनूप शर्मा, वीपी डा. सैलिन, हैड स्पोर्टस अजलप्रीत, स्कूल के स्पोर्टस अधिकारी अभिषेक मदान, कमलजीत सिंह, कोच मनप्रीत कौर, स्वीमिंग कोच नवनीत भुल्लर, मिथलेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
          डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि हैबिटेट सैंटर में खिलाडिय़ो को विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाए देनेे के लिए आर्मर इंडोर शूटिंग रेंज, एक्वा स्टॉर स्वीमिंग पूल स्थापित किया गया है। यहां पर जिले के उन सभी होनहार खिलाडिय़ों को कोचिंग देने की व्यवस्था की जाएगी, जोकि खेलों के क्षेत्र में रूचि रखते है और आगे बढक़र जिले का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहते है। यहां पर अनुभवी कोच होने के अलावा छोटे बच्चो और बड़ो के लिए अलग-अलग पूल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह पूल अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस है।
  हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने बताया कि कहा कि शूटिंग रेंज व स्वीमिंग पूल फिरोजपुर के लोगो के लिए तोहफा है। अजल ने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक आर्चरी, गोल्फ, क्रिकेट, वॉलीबाल, लॉन टैनिस, बॉस्केटबाल, हॉकी, रोलर स्केटिंग, एथलैटिक्स, ताइक्वांडो, टेबल टैनिस, बिलियर्डस, चैस, कैरम, स्पोर्टस विलेज की कोचिंग दी जा रही है। स्कूल में हॉल ही में विश्व स्तरीय वैस्टएंड गोल्फ ड्राइविंग रेंज का श्रीगणेश किया गया, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में खिलाड़ी सुबह-शाम गोल्फ की कोचिंग ले रहे है। उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा स्कूल है, जहां पर इतने बड़ी स्तर पर शिक्षा के साथ-साथ खेलो में विद्यार्थियो को अव्वल रखा जा रहा हो। जल्द ही इंटर स्कूल गोल्फ चैम्पियनशिप करवा लोगों में इसके प्रति रूझान को बढ़ावा दिया जाएगा। डीसीएम के सभी स्कूलो में विद्यार्थियो को दी जा रही बेहतरीन स्पोर्टस सुविधाओ को देखते हुए विद्यार्थियो में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
स्पोर्टस अधिकारी अभिषेक मदान ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में खिलाडिय़ों को आधुनिक सुविधाएं  मुहैया करवा सीमावर्ती जिले का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल का अहम योगदान रहा है। स्कूल ने ना केवल हजारों की संख्या में होनहार खिलाड़ी तैयार किए बल्कि उन्हें अनुभवी कोचिस के माध्यम से ट्रेनिंग दिलवा राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलवाई है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक रूप से पिछड़े जिले को खेलो के क्षेत्र में आगे लाकर विश्व के मानचित्र  में फिरोजपुर का नाम रोशन करने में दास एंड ब्राऊन वल्ड स्कूल ने अहम रोल अदा किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी अंशव जिंदल ने स्वीमिंग में खेलो इंडिया दिल्ली में आयोजित चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुका है और राजकोट में राष्ट्र स्तरीय स्वीमिंग चैम्पियनशिप में एक गोल्ड व ब्राऊंज मैडल जीत चुका है। इतना ही नहीं अंशव एशियन गेम्स में हिस्सा लेकर भी अपने स्कूल सहित जिले का नाम रोशन कर चुका है।  उन्होंने बताया कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल ने पिछलें पांच वर्षो में खेलों के क्षेत्र में जो उन्नति की है और यहां के  विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर जितने मैडल हासिल किए है, वह जिले के लिए गर्व का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button