Ferozepur News

स्व. चक्षु ठकराल बुक बैंक का एक ही सपना, प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो अपना: हैप्पी ठकराल

स्व. चक्षु ठकराल बुक बैंक का एक ही सपना, प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो अपना: हैप्पी ठकराल

फाजिल्का, 13 अप्रैल : सामाजिक कार्यो में अग्रणी संस्था गॉड गिफ्टेड एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे स्व. चक्षु ठकराल मैमोरियल बुक बैंक जो स्थानीय संजय गांधी मैमोरियल पार्क(प्रताप बाग) में सायं 4 से 6 बजे तक चलाया जा रहा है जिसमें 6वीं से 12वीं कक्षा के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जानकारी देते हुए सोसायटी के चेयरमैन सुरिंदर ठकराल हैप्पी ने बताया कि इस बुक बैंक का एक ही सपना है कि प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो अपना। कोई भी बच्चा किताबों की वजह से शिक्षा ग्रहण करना न छोड़ दे। किसी भी बच्चे को किताबों के लिए यह नहीं कहा जाता कि उसको किताबें नहीं दी जा सकती बल्कि उसको कुछ न कुछ किताबें देकर ही भेजा जाता है ताकि बच्चा शिक्षित हो सके। यह सब कार्य नगर निवासियों व दानी सज्जनों के सहयोग से चलाए जा रहे हैं। उन्होंने समूह नगर निवासियों से अपील की है कि अपनी पुरानी किसी भी किताब को रद्दी न समझें व बुक बैंक में जमा करवाएं क्योंकि कोई भी किताब नहीं होती क्योंकि जिन किताबों की वजह से हम एक अच्छे इंसान बने हैं वो रद्दी कैसे हो सकती है इसलिए अपनी पुरानी किताबों को बुक बैंक में जमा करवाएं ताकि वह किताबें बच्चों में बांटी जा सकें। उन्होंने यह भी अपील की कि इस बुक बैंक के लिए नगर निवासी अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि इस बुक बैंक को कुशल ढंग से चलाया जा सके। 

Related Articles

Back to top button