Ferozepur News
स्पष्ट दृष्टि विजन प्रोग्राम के तहत स्कूली विद्यार्थियो की आंखो की जांच, कमजोर दृष्टि वालो को भेंट करेंगे ऐनके
स्पष्ट दृष्टि विजन प्रोग्राम के तहत स्कूली विद्यार्थियो की आंखो की जांच, कमजोर दृष्टि वालो को भेंट करेंगे ऐनके
फिरोजपुर, 28.4.2022: स्पष्ट दृष्टि विजन प्रोग्राम के तहत फिरोजपुर फाऊंडेशन द्वारा वीरवार को छावनी के डीएवी गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रोजैक्ट इंचार्ज विपुल नारंग ने बताया कि नेत्र माहिरो द्वारा विद्यार्थियो की आंखे जांची गई और जिन बच्चो की रोशनी कम पाई गई, उनका नंबर दर्ज किया गया है, जिन्हें जल्द ही ऐनके मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा शहर-छावनी सहित गांवो के स्कूलो में जाकर बच्चो की आंखे चैक करवाई जाएगी और उन्हें नि:शुल्क ऐनके बनवाकर दी जाएगी।
शैलेन्द्र शैली ने बताया कि कोविड-19 के बाद मोबाइल, लैपटॉप पर ज्यादा स्टड़ी होने के कारण बच्चो की आंखे कमजोर हो रही है और कई बार बच्चे इस चीज पर ध्यान नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि आंखे हमारा कीमती अंग है और इनकी देखभाल करना हरेक व्यक्ति का प्राथमिक फर्ज है। स्कूल प्रशासन द्वारा संस्था द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य की सराहना की गई। इस अवसर पर जिम्मी कक्कड़, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, राहुल ओबराय, डा. रामेश्वर सिंह, दीपक जैन, विकास पासी, हरीश गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।