सीआईए स्टॉफ का सब-इंस्पैक्टर दस हजार की रिश्वत राशि व डेढ़ ग्राम हैरोईन के साथ गिरफ्तार
फिरोजपुर Manish Bawa
विजिलैंस विभाग ने सी.आई.ए. स्टॉफ के एक सब-इंस्पैैक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो काबू किया है। पुलिस द्वारा जब उक्त अधिकारी की गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से डेढ़ ग्राम हैरोईन भी बरामद हुई। विजिलैंस के डी.एस.पी. मक्खन सिंह ने बताया कि पाला सिंह निवासी गांव तरां वाली ने शिकायत दी थी कि करीब 15-20 दिन पहले उसके निवास पर सीआईए स्टॉफ के सब-इंस्पैक्टर ओम प्रकाश ने शक के आधार पर छापामारी की और उसकी बाईक उठाकर ले गया। उन्होनें कहा कि जब उसने बाईक वापिस लेने की कोशिश की तो उक्त अधिकारी ने उससे 15 हजार रूपएं की मांग की, जोकि बाद में दस हजार रूपएं में सौदा हुआ। पाला सिंह ने राशि देने से पहले विजिलैंस विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया और उसे शेरशाह वाली चौंक पर जैसे ही रिश्वत की राशि दी तो विजिलैंस की टीम ने उसे मौके से काबू कर उसके खिलाफ पी.सी. एक्ट के तहत केस नंबर 23 दर्ज किया गया।
डीएसपी ने बताया कि संदेह के आधार पर उक्त आरोपी अधिकारी की जब बोलैरो गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें डेढ़ ग्राम हैरोईन भी बरामद की। जिसके खिलाफ थाना कैंट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।