सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजो के में क्राइम एंटी ड्रग इंडिया विंग की टीम के द्वारा पांचवा फ्री मेडिकल कैंप बॉर्डर पर लगाया
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजो के में क्राइम एंटी ड्रग इंडिया विंग की टीम के द्वारा पांचवा फ्री मेडिकल कैंप बॉर्डर पर लगाया
फिरोजपुर, 11.9.2023: आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजोके ( फिरोजपुर बॉर्डर) पर डॉक्टर ईशान सेठी शील चिल्ड्रन हॉस्पिटल डॉक्टर हर्षा शर्मा ब्राइट स्माइल डेंटल क्लिनिक के सहयोग से एंटी क्राइम एंटी ड्रग इंडिया विंग की टीम के द्वारा पांचवा फ्री मेडिकल कैंप बॉर्डर पर लगाया गया ।
नवीन शर्मा प्रधान ने बताया की इस कैंप में 320 मरीज का डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया गया और सबको फ्री में दवाइयां भी दी गई । इस कैंप में बच्चे बूढ़े और स्त्रियां दवाई लेने के लिए आई। यहां पर चमड़ी के रोग , बुखार , खून की कमी , कमर दर्द तथा दांतों के अलग-अलग मरीजों को डॉक्टरों द्वारा चेक किया गया । आने वाले समय में भी इस जगह पर फ्री में संस्था द्वारा मेडिकल व डेंटल कैंप लगाए जाएंगे । इस कैंप में गांव के सरपंच और लोगों ने भी चाय पानी की सेवा की और सरकार से विनती की यहां पर मेडिकल की सुविधा को बढ़ाया जाए । इस कैंप में हमारे यह मेंबर उपस्थित थे नवीन शर्मा प्रधान, पंकज कोड़ा सेक्रेटरी , प्रिंस गर्ग कैशियर , डिंपी , पवन कांसल , विपन गुप्ता, शिवम अरोड़ा, विशाल मित्तल, अजय मोंगा ।