समाजसेवी कृष्ण मित्तल का निधन फिरोजपुर क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति
समाजसेवी कृष्ण मित्तल का निधन फिरोजपुर क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति
फिरोजपुर.18.8.2021: स्थानीय भगवती लेक्टो वेजेटेरियन प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक कृष्ण कुमार मित्तल का बुधवार को निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और डीएमसी लुधियाना में उपचाराधीन थे। उनके निधन की खबर से पूरे फिरोजपुर में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि श्री मित्तल फिरोजपुर में एक ऐसी शख्सियत थे, जिनका एक सफल व कुशल व्यापारी के रूप में नहीं बल्कि समाजसेवा में बड़ा नाम था। शहर की कोई ऐसी संस्था या समाजसेवी संगठन नहीं था, जिसका साथ श्री मित्तल ने न दिया हो। माता चिंतपूर्णी के अनन्य भक्त श्री मित्तल मां की सेवा में भी दिन रात तत्पर रहते थे। उनका निधन पूरे फिरोजपुर क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। लेकिन उन्होंने अपने जीवन काल में नर सेवा नारायण सेवा के जो आयाम स्थापित किए हैं, वह समाज के लिए एक सरमाया बन गए हैं और न केवल श्री मित्तल के पुत्र समीर मित्तल व पूरे परिवार ही नहीं बल्कि शहर का हर नागरिक उनके पदचिन्हों पर चलते हुए उनके नाम को हमेशा अमर करता रहेगा। श्री मित्तल के निधन पर क्षेत्र की सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक व व्यापारिक संस्थाओं ने गहरे दुख का इजहार किया है। इस मौके पर जेंसिस डेंटल कॉलेज के चैयरमेन वरिंद्र मोहन सिंघल, गगनदीप सिंघल, विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के चैयरमेन गोरव सागर भास्कर, डेरेक्टर एसएन रुद्रा, अनिल बागी अस्पताल के डेरेक्टर अनिल बागी, डॉ शील सेठी, श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम कमेटी के अध्यक्ष श्री हरीश गोयल, पवन कांशल, अशोक बहल, रोटरी क्लब कैंट के अध्यक्ष कमल शर्मा, प्रदीप धींगड़ा, सुनिर मोंगा, विनीत गोयल, जगदीश चावला, विनय चावला, अशोक कुमार रिंपी, अस्वनी ग्रोवर, रोहित गर्ग, हेमंत मित्तल अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्री मित्तल के निधन पर दुख का इजहार किया। सरहद केसरी परिवार भी श्री मित्तल के निधन पर शोक संतप्त परिवार से संवेदना प्रकट करता है और परम पिता परमात्मा से बिछुड़ी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता है।