सभी देशभक्त भारतवासियों को बधाई, पूर्व नो सैनिकों को कतर में फांसी से मिला छुटकारा
सभी देशभक्त भारतवासियों को बधाई, पूर्व नो सैनिकों को कतर में फांसी से मिला छुटकारा
कतर में फंसे भारत के आठ पूर्व नो सैनिकों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदलने का समाचार पूरे भारत के लिए खुशी का संदेश है। सभी देशवासियों को इसकी बहुत बहुत बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार की कूटनीति सूझबूझ और प्रयत्नों से हमारे ये नो सेना अधिकारी उम्रकैद की सजा से भी मुक्त हो जाएंगे और शीघ्र ही अपने देश भारत में आ जाएंगे। देश के असंख्य नागरिकों को भी बहुत—बहुत बधाई और धन्यवाद, जिन्होंने इनके लिए प्रार्थना की और ईश्वर से प्रार्थना स्वीकार की। अब सभी देशवासियों को यह याद रखना होगा कि हमारा एक पूर्व विशिष्ट अधिकारी कुलभूषण यादव पाकिस्तान की जेल में बंद यातनाएं सह रहा है। भारत सरकार और देश के कानूनविद् तो उसके लिए प्रयास कर ही रहे हैं, पर सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि वे भी भारत के एक योग्य बेटे कुलभूषण के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें और वह भी अपने देश, अपने परिवार के पास वापस आए। याद रखना होगा कि उत्तर काशी में सुरंग में फंसे हमारे वीर कारीगर भी सरकार के प्रयासों के साथ—साथ ही देश के लोगों की प्रार्थना के बल पर ही सुरक्षित बाहर आए।
प्रो. लक्ष्मीकांता चावला