Ferozepur News

श्रद्धालूओ ने सामूहिक रूप से किया तुलसी पूजन, 50 पौधे भी वितरित किए

श्रद्धालूओ ने सामूहिक रूप से किया तुलसी पूजन, 50 पौधे भी वितरित किए

श्रद्धालूओ ने सामूहिक रूप से किया तुलसी पूजन, 50 पौधे भी वितरित किए

फिरोजपुर, 25-12-2024: तुलसी दिवस के उपलक्ष्य में प्राचीन श्री बिहारी जी मन्दिर व भारतीय संघर्ष कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से सामूहिक तुलसी पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालूओ ने हिस्सा लिया। जितेश अग्रवाल ने अग्रवाल ने बताया कि मन्दिर के बाहर 51 तुलसी माता के पौधे रखकर उसकी महिमा के बारे में सभी को बताया गया। उन्होंने कहा कि तुलसी के पौधे की जहां धार्मिक महत्ता है, वहीं इसका पर्यावरण के क्षेत्र में भी विशेष महत्तव है। उन्होंने कहा कि सभी के चाहिए कि अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर विराजमान करे और उसका विधिवत पूजन करे।

उन्होंने बताया कि सभी भक्तो द्वारा तुलसी का पूजन करने के अलावा मंगल आरती की गई और बाद में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।

प्रभात करवा ने बताया कि तुलसी का पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है और रविवार को छोडक़र रोजाना इसका पत्ता खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मानव रोगो से मुक्ति प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि तुलसी का रोजाना पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि व शांति भी बढ़ती है। श्रद्धालूओ को 50 तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर ट्रस्टी प्रभात करवा, युक्ति करवा, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रधान जितेश अग्रवाल, समाजसेवक कमल कोछड़, व्यापार मंडल के प्रधान धरमू पंडित, सचिव मुकेश जयसवाल, नवल कश्यप, राजिन्द्र कुूमार, सुमित, राहुल, मनप्रीत, विकास गुप्ता विक्की, गुरजीत ङ्क्षसह, सुनील जैन, मोहिल बांसल, अमृतवेला प्रभाल फेरी से सचिन नारंग, सुनीलजीत, मोहित कुमार मिक्की, जतिन्द्र कुमार, राजेश वासुदेवा, राजेश कालिया, प्रदीप कुमार, मनमोहन सयाल, नरेश गर्ग, पियूष बांसल, ध्रुव गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button