Ferozepur News

शांति विद्या मंदिर में जोश से बनाया गया लोहड़ी का त्यौहार

शांति विद्या मंदिर में जोश से बनाया गया लोहड़ी का त्यौहार

शांति विद्या मंदिर में जोश से बनाया गया लोहड़ी का त्यौहार
14.1.2022:शांति विद्या मंदिर में लोहड़ी का त्यौहार बड़ी ही जोश और उल्लास से मनाया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मासक का खास ध्यान रखा गया। इस पर्व पर स्कूल के अध्यापकों द्वारा स्कूल को बहुत अच्छी तरह से सजाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश के समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके किया गया।

तत्पश्चात स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर एवं माननीय अतिथि श्रीमती सोनिया शर्मा द्वारा लकड़ियों में पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई। सबने इसके समक्ष परिक्रमा करते हुए यह कामना की कि ओमिक्रोन का खतरा हमेशा के लिए खत्म हो जाए। फिर से सभी स्कूल खुलें, सबके चेहरे पर मुस्कान हो और हम अपने मन के अंदर की बुराइयों को खत्म करके अच्छाइयों को अपने जीवन में अपनाएं। फिर स्कूल के अध्यापिका श्रीमती अमनदीप ने कार्यक्रम का संचालन बड़े ही सुचारू ढंग से करते हुए लोहड़ी के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। अध्यापिका श्रीमती गुरप्रीत ने बेटियों से संबंधित गीत गाया। उन्होंने अपने गीत के माध्यम से बताया कि हमें केवल बेटे के पैदा होने पर ही नहीं बल्कि बेटी के पैदा होने पर भी खुशी मनानी चाहिए।

अध्यापकों ने गीत, टप्पे और नृत्य जैसे रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा अपने खुशी को दिखाया। स्कूल की प्रिंसिपल रजनी मडाहर जी ने लोहड़ी के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए सबसे पहले तो उन्होंने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी अपने स्कूल के बच्चों को याद करते हुए कहा कि स्कूल खुलें और स्कूल में छात्र जल्दी से जल्दी आए।उन्होंने मूंगफली , रेवड़ी और तिल को अग्नि देव के समक्ष अर्पित करने के विषय में बताया की इन चीजों को प्रज्वलित अग्नि में डालने से वातावरण की शुद्धता होती है और नकारात्मकता खत्म होकर सकारात्मकता आती है। उन्होंने कहा कि सब लोग बेटा चाहते हैं, बेटी कोई नहीं चाहता। जबकि बेटियां दो-दो घरों से जुड़ी रहकर भी अपने धर्म को पूरी तरह से निभाती है। फिर भी हम लोग बेटियों को क्यों नहीं चाहते? हमें बेटियों के पैदा होने पर भी उतनी खुशी मनानी चाहिए और उनके जन्म पर भी लोहड़ी मनानी चाहिए। उनका तिरस्कार नहीं करना चाहिए।

उन्होंने स्कूल के सभी अध्यापकों की भरसक प्रशंसा करते हुए कहा किअध्यापकों के द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत ही खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्कूल की मैनेजिंग कमेटी एवं प्रिंसिपल द्वारा इस बार एक नया इतिहास रचा गया है कि उन्होंने अपने स्कूल के ही सीनियर स्टाफ को सम्मानित करने के लिए उन्हें हर फंक्शन में सम्माननीय अतिथि बनने का अवसर प्रदान किया है।

इस बार स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सोनिया शर्मा इस बार सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर ने है उन्हें ‘टाॅकन ऑफ लव’ दे कर समानित किया।राष्ट्रीय गान के साथ इस पर्व का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया और सभी को मूंगफली रेवड़ी और गजक प्रसाद के रूप में दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button