Ferozepur News
शांति विद्या मंदिर में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन
शांति विद्या मंदिर में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन
8.12.2022: आज शांति विद्या मंदिर में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का दूसरा एवं अंतिम दिन था। इसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट डाॅक्टर रोहित गर्ग एवं सम्मानीय अतिथि प्रिंसीपल श्रीमती रजनी मडाहर जी रहे। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अलग-अलग खेलों में भाग लिया। इसमें लेमन- स्पून रेस,हर्डल्स रेस, सैक रेस,100 मीटर रेस,बैक रेस, थ्री लैग्ड रेस, रस्साकशी आदि खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई।
इन सभी खेलों का संचालन स्कूल के डी.पी सर सरदार गुरसाब सिंह एवं मिस्टर तनदीप बजाज के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से सभी खेलों में भाग लिया और दर्शक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया। सभी खेलों में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रोंज मेडल दिए गए।
यह मेडल्स मुख्य अतिथि डाॅक्टर रोहित गर्ग एवं स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी द्वारा दिए गए और साथ ही उन्होंने छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी एवं आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।खेल समारोह का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।