विश्व हैरिटेज दिवस पर डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थियो ने गुरूद्वारा जामनी साहिब में माथा टेका
विश्व हैरिटेज दिवस पर डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थियो ने गुरूद्वारा जामनी साहिब में माथा टेका
फिरोजपुर, 18 अप्रैल, 2025: विश्व हैरिटेज दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियो ने गांव बाजीदपुर स्थित गुरूद्वारा जामनी साहिब में माथा टेका। प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि विद्यार्थियो ने संयुक्त रूप से अपने अध्यापको के साथ गुरूद्वारा साहिब में जाकर माथा टेकने के बाद गुरबाणी का कीर्तण किया। जिसके बाद विद्यार्थियो ने पवित्र सरोवर में हाथ-मुंह धोने के बाद परिक्रमा की और लंगर हॉल में प्रशादा छका।
इस दौरान विद्यार्थियो ने उस वृक्ष को भी देखा, जहां दशम पातशाही श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने अपना घोड़ा बांधा था। इस दौरान उन्होंने निशान साहिब को माथा टेकने के बाद कड़ाह प्रशाद लिया। अध्यापको द्वारा विद्यार्थियो को गुरूद्वारा साहिब के इतिहास से परिचित करवाया गया।
विद्यार्थियो ने संयुक्त रूप से श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे सरबत के भले की कामना की। प्रिंसिपल ने कहा कि गुरूद्वारा जामनी साहिब फिरोजपुर की शान है और संक्रांति व अमावस्या पर हजारो की संख्या में लोग यहां स्नान कर माथा टेकने आते है।