Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल फिरोजपुर मैं नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने लिटिल सुपर टैलेंट 2023 का आयोजन किया
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल फिरोजपुर मैं नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने लिटिल सुपर टैलेंट 2023 का आयोजन किया
फिरोजपुर, 12.2.2023: विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल फिरोजपुर मैं नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को बेहतरीन मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित लिटिल सुपर टैलेंट 2023 का आयोजन। स्कूल प्रांगण में किया गया।
फिरोजपुर के भिन्न-भिन्न प्ले वे स्कूल के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर आगंतुकों की भरपूर तालियां हासिल की।
इस समारोह में स्कूल की प्रमुख सरपरस्त श्रीमती प्रभा भास्कर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शमा रोशन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा के लिटिल सुपर टैलेंट की यह प्रतिस्पर्धा ना होकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए ऐसा अवसर है, जिससे उनमें समाजिक व भावनात्मक गुणों का विकास होगा बल्कि उन्हें अपना हुनर प्रस्तुत करने का मौका भी मिलेगा।
स्कूल प्रिंसिपल श्रीमति मीता जैन के नेतृत्व में आयोजित कविता गायन कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रथम गोल्डन एरो आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी गौरव सिंह , दूसरे स्थान पर गोल्डन एरो आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी अधीर और तीसरे स्थान पर गोल्डन एरो आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी रितिक सिंघम रहे
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गोल्डन एरो आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी ए जेसिका, दूसरे स्थान पर गोल्डन एरो आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल 2 विद्यार्थी मनाली एमके, तीसरे स्थान पर गोल्डन एरो प्री प्राइमरी स्कूल 1 के विद्यार्थी प्रियांशी रहे
फैशन शो में प्रथम स्थान पर गोल्डन एरो आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल 2 के विद्यार्थी अर्धिका, दूसरे स्थान पर गोल्डन एरो आर्मी प्री प्रायमरी स्कूल 2 विद्यार्थी जेसिका श्री, तीसरे स्थान पर गोल्डन एरो आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल 2 के विद्यार्थी नैंसी रही
चित्रकला में प्रथम स्थान पर गोल्डन एरो आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल 2 विद्यार्थी हर्षिता, दूसरे स्थान पर गोल्डन एरो आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल 2 विद्यार्थी अधिरज दत्ता, तीसरे स्थान पर गोल्डन एरो आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल 2 स्कूल के विद्यार्थी जीनिया रही
इस प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में मुफ्त दाखिला का अनुभव प्रदान किया गया।
संजना मित्तल, नविता सिंगल, डोली भास्कर ने इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
स्कूल डायरेक्टर एस. एन. रुद्रा ने इस प्रतियोगिता में अपने हुनर के रंग बिखेरने के लिए नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को अत्याधिक बधाई दी और इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विभिन्न प्ले वे स्कूल के प्रधानाचार्य व विवेकानंद स्कूल की समुचित टीम का हार्दिक धन्यवाद किया।
इस अवसर पर स्कूल की मुख्य प्रशासक परमवीर शर्मा, डीन अकादमिक प्रोफेसर ए .के. सेठी, प्रशासक विपन शर्मा, ए. वी. पी महिमा कपूर कोऑर्डिनेटर, अंजली भंडारी , अमन भुल्लर कोऑर्डिनेटर अकादमिक व जानवी कालिया और स्कूल का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।